देहरादून: रविवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके दफ्तर के कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार विधानसभा में कार्यरत समीक्षा अधिकारी और एक स्टाफ वाहन चालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, इसके अलावा सचिवालय में भी एक ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा में अजय भट्ट ने उठाया काशीपुर का मुद्दा, कहा- ओवरब्रिज निर्माण कार्य तुरंत हो शुरू
आगामी 23 सितंबर को उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मॉनसून सत्र होने जा रहा है. मॉनसून सत्र की तैयारियों में जुटे विधानसभा अध्यक्ष के पॉजिटिव होने से सरकार को झटका लगा है. इसी क्रम में उनके कार्यालय में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों का भी टेस्ट करवाया गया, जिसमें 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.