ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स: कोरोना के तीन मरीजों की मौत, 11 नए मामले आए सामने - कोरोना मरीजों की मौत

प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उसने सरकार के साथ आम लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है.

ऋषिकेश
ऋषिकेश
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 8:11 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित तीनों मरीजों की इलाज के दौरान आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में मौत हो गई है. हालांकि, वे अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे. इसके अलावा ऋषिकेश एम्स में गुरुवार को 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से एक स्थानीय व्यक्ति है. एम्स ने सभी जानकारियों स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को दे दी है.

ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने कहा कि हरिद्वार निवासी 21 साल के युवक को बीती 24 जुलाई को इमरजेंसी में भर्ती किया गया था. युवक को पेट में दर्द के साथ सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी व भूख भी कम लग रही थी.

पढ़ें- सुद्धोवाला जेल में कोरोना की दस्तक, दो कॉलेजों में बनाई गई अस्थाई जेल

एस्स में ही उसका कोविड-19 का सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज को कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था, लेकिन बुधवार रात को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

इसके अलावा ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 75 साल की एक महिला भी 29 जुलाई को रात को इमरजेंसी में आई थी. बुजुर्ग महिला की छाती में दर्द था, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसकी कोविड-19 की रिपोर्ट गुरुवार को आई.

तीसरा मामला रोशनाबाद हरिद्वार का है. रोशनाबाद निवासी 55 साल का एक व्यक्ति 28 जुलाई को अचेतावस्था में लाया गया था, लेकिन जब डॉक्टरों उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसका भी कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई. वो भी कोरोना पॉजिटिव था.

ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. गुरुवार को कोरोना संक्रमित तीनों मरीजों की इलाज के दौरान आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में मौत हो गई है. हालांकि, वे अन्य गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित थे. इसके अलावा ऋषिकेश एम्स में गुरुवार को 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें से एक स्थानीय व्यक्ति है. एम्स ने सभी जानकारियों स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को दे दी है.

ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने कहा कि हरिद्वार निवासी 21 साल के युवक को बीती 24 जुलाई को इमरजेंसी में भर्ती किया गया था. युवक को पेट में दर्द के साथ सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी व भूख भी कम लग रही थी.

पढ़ें- सुद्धोवाला जेल में कोरोना की दस्तक, दो कॉलेजों में बनाई गई अस्थाई जेल

एस्स में ही उसका कोविड-19 का सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज को कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था, लेकिन बुधवार रात को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

इसके अलावा ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 75 साल की एक महिला भी 29 जुलाई को रात को इमरजेंसी में आई थी. बुजुर्ग महिला की छाती में दर्द था, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसकी कोविड-19 की रिपोर्ट गुरुवार को आई.

तीसरा मामला रोशनाबाद हरिद्वार का है. रोशनाबाद निवासी 55 साल का एक व्यक्ति 28 जुलाई को अचेतावस्था में लाया गया था, लेकिन जब डॉक्टरों उसे देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. उसका भी कोरोना सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई. वो भी कोरोना पॉजिटिव था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.