देहरादून: थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत एफआईआर के पास तेज रफ्तार बस ने तीन साइकिल सवार बच्चों को रौंद दिया. हादसे में तीनों बच्चे घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों ने प्रेमनगर के पास हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश तेज कर दी है.
गौर हो कि घटना आज सुबह की है जब एक प्राइवेट बस विकासनगर से काफी तेजी से आ रही थी. जिसने साइकिल सवार तीन बच्चों को रौंद दिया. तेज रफ्तार बस होने के कारण एफआईआर के पास साइकिल अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई, जिस कारण तीनों बच्चे घायल हो गए. वहीं तीनों बच्चे रिटायर्ड अधिकारी के घर पर सर्वेंट क्वार्टर में रहते हैं.
पढ़ें-मास्क की कालाबाजारी पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, मेडिकल शॉप का लाइसेंस निरस्त
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहा बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. थाना वसंत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि घायल बच्चों का इलाज कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही आरोपी बस चालक की तलाश की जा रही है.