ETV Bharat / state

अपहरण मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

इस मामले में अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस की एक टीम सहारनपुर गई है

minor girl kidnapping case
minor girl kidnapping case
author img

By

Published : May 5, 2021, 10:44 PM IST

देहरादून: नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम को यूपी के सहारनपुर जिले में भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक बीती दो अप्रैल को एक महिला पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उनसे कहा था कि उनका 14 साल की नाबालिग बेटी को हैदर घर से भागकर ले गया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस की एक टीम नाबालिग की तलाश में लगाई गई.

पढ़ें- बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता पहुंचा अस्पताल, जवाब सुनकर उड़े होश

पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, सोशल मीडिया और सर्विलास की मदद से नाबालिग को 24 घंटे के अंदर तीन अप्रैल को लालपुल के पास से सकुशल बरामद कर लिया था. हालांकि आरोपी इस दौरान फरार हो गए थे. नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि मो. इरफान, मो. दानिश और हैदर की मां ने सैहयारा ने इस काम में मदद की थी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हैदर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

देहरादून: नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम को यूपी के सहारनपुर जिले में भेजा गया है.

जानकारी के मुताबिक बीती दो अप्रैल को एक महिला पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उनसे कहा था कि उनका 14 साल की नाबालिग बेटी को हैदर घर से भागकर ले गया है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद पुलिस की एक टीम नाबालिग की तलाश में लगाई गई.

पढ़ें- बेटे की मौत की खबर सुनकर पिता पहुंचा अस्पताल, जवाब सुनकर उड़े होश

पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, सोशल मीडिया और सर्विलास की मदद से नाबालिग को 24 घंटे के अंदर तीन अप्रैल को लालपुल के पास से सकुशल बरामद कर लिया था. हालांकि आरोपी इस दौरान फरार हो गए थे. नाबालिग ने पुलिस को बताया था कि मो. इरफान, मो. दानिश और हैदर की मां ने सैहयारा ने इस काम में मदद की थी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन हैदर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.