देहरादून: कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने 16 सितंबर को गोदाम का शटर तोड़कर 4 लाख कीमत की सिगरेट के पैकेट की चोरी का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने चोरी की 2300 सिगरेट के पैकेट के साथ 3 आरोपियों को यूपी के मुरादाबाद गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस तीनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है.
बता दें, 16 सितंबर को कारगी चौक शक्ति विहार मंडी निवासी हरि थापा ने शिकायत दर्ज कराई कि सुबह साढ़े चार बजे के करीब उनके गोदाम का शटर तोड़कर गोदाम से करीब 4 लाख रुपये कीमत की सिगरेट चोरी कर ली गई है. इस पर थाना पटेलनगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना पटेलनगर और एसओजी की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया.
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू किया. सीटीटीवी फुटेज में गोदाम का शटर तोडकर 3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी करना पाया गया. जिसके बाद घटना में प्रयोग वाहन को घटनास्थल से जाते हुए मार्ग में विभिन्न स्थानों में लगे कुल 78 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को चेक किया गया. घटना में प्रयोग वाहन घटनास्थल से रिस्पना पुल से होते हुये जोगीवाला, डोईवाला, हरिद्वार, नजीबाबाद और धामपुर होते हुए मुरादाबाद जाना पाया गया.
पढ़ें- गाय को स्कॉर्पियो में डालकर ले गए चोर, घटना CCTV में कैद
इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों को एक्टिव किया. पुलिस ने मो. हाशिम, मो. एहसान और रईस अहमद को मुरादाबाद के कचहरी रोड कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सैंट्रो कार में रखे चोरी के 2300 सिगरेट के पैकेट बरामद कर लिये हैं.
इस मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की तीनों आरोपियों द्वारा पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. इन आरोपियों ने पूछताछ में मुरादाबाद समेत विभिन्न क्षेत्रों में चोरी करने की बात कबूली है. ये तीनों मिलकर सिगरेट के गोदाम की रेकी कर रात में गोदाम में चोरी करते हैं. एक साथ कई स्थानों में चोरी कर चोरी किये गये माल को एक साथ बेचते हैं. उन्होंने बताया कि इनके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी करना व वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग करना व मोबाइल फोन का प्रयोग न करना बताया गया है.