ETV Bharat / state

Exclusive: बाघों के गढ़ कॉर्बेट में वन्य जीव तस्करों की घुसपैठ, चुरा लिए पांच कैमरे, दो जलाए

कॉर्बेट वही जगह है जहां राष्ट्रीय पशु बाघ बेखौफ घूमते-फिरते हैं. लेकिन वन्य जीव तस्करों की पहुंच यहां भी हो गई है. अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि अब बेखौफ घूमने वाले बाघ यहां कितने सुरक्षित रहेंगे.

Corbett Park
बाघों के गढ़ कॉर्बेट पार्क में बढ़ रही अपराधियों की धमक
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Dec 26, 2020, 3:51 PM IST

देहरादून: देश में बाघों का सबसे सुरक्षित गढ़ कहे जाने वाले कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों वन्य जीव तस्करों की घुसपैठ हो रही है. यहां बाघों को ट्रैप करने के लिए लगाए जा रहे कैमरे न केवल चोरी हो रहे हैं बल्कि इन्हें जलाकर नष्ट भी किया जा रहा है. कॉर्बेट में वन्य जीव तस्करों की घुसपैठ के कुछ ऐसे ही सुबूत का खुलासा ईटीवी भारत कर रहा है.

बाघों के गढ़ कॉर्बेट में वन्य जीव तस्करों की घुसपैठ.

कॉर्बेट पार्क देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बाघों के बेहतर माहौल के लिए जाना जाता है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में घनत्व के लिहाज से सबसे ज्यादा बाघ हैं. मगर अब कॉर्बेट में वन्य जीव तस्करों की घुसपैठ बढ़ने लगी है. शायद इसीलिए कॉर्बेट जैसे संरक्षित क्षेत्र में लगाए गए कैमरों को भी वन्य जीव तस्कर आसानी से नष्ट कर रहे हैं. यही नहीं यहां लगाए गए कैमरे वह आसानी से चोरी भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश

यह खबर इसलिए भी चिंता करने वाली है क्योंकि कॉर्बेट वही जगह है जहां पर आसानी से बाघ की मौजूद रहते हैं. वन्य जीव तस्करों के कॉर्बेट तक पहुंचने की स्थिति में उनके लिए बाघों का शिकार करना कोई मुश्किल काम नहीं है.

पढ़ें- बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठेंगे डॉ अनिल जोशी, देंगे खास संदेश

ईटीवी भारत को आरटीआई से मिली जानकारी में विभाग ने यह माना है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क से 5 कैमरे चोरी हो चुके हैं. 2 कैमरों को वन्य जीव तस्करों ने नष्ट कर दिया है. इससे पहले राजाजी नेशनल पार्क में भी कैमरे चोरी होने का ईटीवी भारत ने खुलासा किया था. जिसके बाद इसको लेकर जांच भी बैठाई गई थी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, CM त्रिवेंद्र ने दी मंजूरी

जब इस मामले में वन मंत्री हरक सिंह रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में है. वे इसे लेकर जानकारी जुटा रहे हैं. साथ ही ऐसे मामलों की जांच करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विभाग में वन कर्मियों की कमी है, जिसके कारण इन सब मामलों पर नजर रखने में थोड़ी परेशानी होती है.

देहरादून: देश में बाघों का सबसे सुरक्षित गढ़ कहे जाने वाले कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों वन्य जीव तस्करों की घुसपैठ हो रही है. यहां बाघों को ट्रैप करने के लिए लगाए जा रहे कैमरे न केवल चोरी हो रहे हैं बल्कि इन्हें जलाकर नष्ट भी किया जा रहा है. कॉर्बेट में वन्य जीव तस्करों की घुसपैठ के कुछ ऐसे ही सुबूत का खुलासा ईटीवी भारत कर रहा है.

बाघों के गढ़ कॉर्बेट में वन्य जीव तस्करों की घुसपैठ.

कॉर्बेट पार्क देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में बाघों के बेहतर माहौल के लिए जाना जाता है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में घनत्व के लिहाज से सबसे ज्यादा बाघ हैं. मगर अब कॉर्बेट में वन्य जीव तस्करों की घुसपैठ बढ़ने लगी है. शायद इसीलिए कॉर्बेट जैसे संरक्षित क्षेत्र में लगाए गए कैमरों को भी वन्य जीव तस्कर आसानी से नष्ट कर रहे हैं. यही नहीं यहां लगाए गए कैमरे वह आसानी से चोरी भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: रुड़की विधायक द्वारा किए गए अतिक्रमण पर HC सख्त, अवैध निर्माण ध्वस्त करने का आदेश

यह खबर इसलिए भी चिंता करने वाली है क्योंकि कॉर्बेट वही जगह है जहां पर आसानी से बाघ की मौजूद रहते हैं. वन्य जीव तस्करों के कॉर्बेट तक पहुंचने की स्थिति में उनके लिए बाघों का शिकार करना कोई मुश्किल काम नहीं है.

पढ़ें- बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठेंगे डॉ अनिल जोशी, देंगे खास संदेश

ईटीवी भारत को आरटीआई से मिली जानकारी में विभाग ने यह माना है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क से 5 कैमरे चोरी हो चुके हैं. 2 कैमरों को वन्य जीव तस्करों ने नष्ट कर दिया है. इससे पहले राजाजी नेशनल पार्क में भी कैमरे चोरी होने का ईटीवी भारत ने खुलासा किया था. जिसके बाद इसको लेकर जांच भी बैठाई गई थी.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्थापित किए जाएंगे 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय, CM त्रिवेंद्र ने दी मंजूरी

जब इस मामले में वन मंत्री हरक सिंह रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में है. वे इसे लेकर जानकारी जुटा रहे हैं. साथ ही ऐसे मामलों की जांच करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विभाग में वन कर्मियों की कमी है, जिसके कारण इन सब मामलों पर नजर रखने में थोड़ी परेशानी होती है.

Last Updated : Dec 26, 2020, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.