ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: हजारों की संख्या में बने ग्रीन कार्ड, हाईटेक हुईं चेकपोस्ट - हजारों की संख्या में बने ग्रीन कार्ड

चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है. इसके साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा के लिये आ रहे हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी. अब तक हजारों ग्रीन कार्ड बन चुके हैं जिनमें से 1000 गाड़ियों के ट्रैक कार्ड भी बन चुके हैं. इसके साथ ही हाईटेक चेकपोस्ट की व्यवस्था भी की गई है.

चारधाम यात्रा: हज़ारों की संख्या में बने ग्रीन कार्ड
चारधाम यात्रा: हज़ारों की संख्या में बने ग्रीन कार्ड
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 8:29 PM IST

चारधाम यात्रा: हजारों की संख्या में बने ग्रीन कार्ड

देहरादून: चारधाम में से 3 धामों के कपाट खुल चुके हैं और 27 अप्रैल को बदरीनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं. ऐसे में काफी तादाद में बाहरी राज्यों से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं. वहीं इस बार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. अब तक 7000 से ऊपर ग्रीन कार्ड बन चुके हैं और उनमें से करीब 1000 गाड़ियों ने ट्रैक कार्ड बनवा लिए हैं.

रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक: वहीं इस बार परिवहन विभाग ने करीब 2800 गाड़ियों का बेड़ा तैयार किया है. आरटीओ ने बताया कि इस बार विभाग के द्वारा यात्रा पर तैयार की गई तीन चेकपोस्ट हाईटेक तरीके से वाहनों की चेकिंग कर रही हैं. इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी. तब से अब तक 17 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. लेकिन जिस तरह से 22 और 23 अप्रैल को केदारनाथ में बर्फबारी हुई उसके बाद उत्तराखंड सरकार ने रजिस्ट्रेशन करने पर 30 अप्रैल तक रोक लगा दी है. वहीं आज मौसम साफ होने के बाद रास्ते खोल दिए गए हैं. ऐसे में इस बार काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है और काफी अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है.

हजारों की संख्या में बने ग्रीन कार्ड: अब तक सात हजार से ऊपर ग्रीन कार्ड बन चुके हैं. जिनके ग्रीन कार्ड बन चुके हैं, उनमें से करीब एक हजार गाड़ियों ने ट्रिप कार्ड भी बनवा लिए हैं. यानी कि वह यात्रा की तैयारी में हैं और करीब 600 गाड़ियां यात्रा में जा चुकी हैं. साथ ही बताया कि परिवहन विभाग के पास रोटेशन में 1600 गड़ियां हैं. इसके अलावा 125 गाड़ियां रोडवेज की हैं. कुमाऊं की 100 गाड़ियां, साथ ही कुछ सिटी बसें भी हैं, जो यात्रा में संचालित होंगी. जो अच्छी कंडीशन में स्कूल बसें हैं, उनको भी लगाया जाएगा. कुल मिलाकर परिवहन विभाग के पास 2800 गाड़ियों का बेड़ा उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ के कपाट खुलने पर धाम में मौजूद रहे सीएम धामी, बोले- मौसम देखकर आएं श्रद्धालु

आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि परिवहन मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया था कि यात्रा में जो भी चेक पोस्ट होंगी वह हाईटेक और ऑनलाइन होंगी. साथ ही कोई यात्री चेकपोस्ट पर रुकना चाहता है तो इस तरह की व्यवस्था चेक पोस्ट पर होनी चाहिए. इसको देखते हुए विभाग द्वारा तीन चेकपोस्ट ब्रह्मपुरी, कुठाल गेट और भद्रकाली में हाईटेक बना दी गई हैं. इन चेकपोस्ट पर ऑनलाइन व्यवस्था की गई है, जहां पहले गाड़ियों को चेक करने में काफी समय लगता था, वहीं अब एक मिनट में गाड़ियां चेक की जा रही हैं.

चारधाम यात्रा: हजारों की संख्या में बने ग्रीन कार्ड

देहरादून: चारधाम में से 3 धामों के कपाट खुल चुके हैं और 27 अप्रैल को बदरीनाथ के कपाट खुलने जा रहे हैं. ऐसे में काफी तादाद में बाहरी राज्यों से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आ रहे हैं. वहीं इस बार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. अब तक 7000 से ऊपर ग्रीन कार्ड बन चुके हैं और उनमें से करीब 1000 गाड़ियों ने ट्रैक कार्ड बनवा लिए हैं.

रजिस्ट्रेशन पर लगाई रोक: वहीं इस बार परिवहन विभाग ने करीब 2800 गाड़ियों का बेड़ा तैयार किया है. आरटीओ ने बताया कि इस बार विभाग के द्वारा यात्रा पर तैयार की गई तीन चेकपोस्ट हाईटेक तरीके से वाहनों की चेकिंग कर रही हैं. इस बार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी. तब से अब तक 17 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. लेकिन जिस तरह से 22 और 23 अप्रैल को केदारनाथ में बर्फबारी हुई उसके बाद उत्तराखंड सरकार ने रजिस्ट्रेशन करने पर 30 अप्रैल तक रोक लगा दी है. वहीं आज मौसम साफ होने के बाद रास्ते खोल दिए गए हैं. ऐसे में इस बार काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है और काफी अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है.

हजारों की संख्या में बने ग्रीन कार्ड: अब तक सात हजार से ऊपर ग्रीन कार्ड बन चुके हैं. जिनके ग्रीन कार्ड बन चुके हैं, उनमें से करीब एक हजार गाड़ियों ने ट्रिप कार्ड भी बनवा लिए हैं. यानी कि वह यात्रा की तैयारी में हैं और करीब 600 गाड़ियां यात्रा में जा चुकी हैं. साथ ही बताया कि परिवहन विभाग के पास रोटेशन में 1600 गड़ियां हैं. इसके अलावा 125 गाड़ियां रोडवेज की हैं. कुमाऊं की 100 गाड़ियां, साथ ही कुछ सिटी बसें भी हैं, जो यात्रा में संचालित होंगी. जो अच्छी कंडीशन में स्कूल बसें हैं, उनको भी लगाया जाएगा. कुल मिलाकर परिवहन विभाग के पास 2800 गाड़ियों का बेड़ा उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: केदारनाथ के कपाट खुलने पर धाम में मौजूद रहे सीएम धामी, बोले- मौसम देखकर आएं श्रद्धालु

आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया कि परिवहन मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया था कि यात्रा में जो भी चेक पोस्ट होंगी वह हाईटेक और ऑनलाइन होंगी. साथ ही कोई यात्री चेकपोस्ट पर रुकना चाहता है तो इस तरह की व्यवस्था चेक पोस्ट पर होनी चाहिए. इसको देखते हुए विभाग द्वारा तीन चेकपोस्ट ब्रह्मपुरी, कुठाल गेट और भद्रकाली में हाईटेक बना दी गई हैं. इन चेकपोस्ट पर ऑनलाइन व्यवस्था की गई है, जहां पहले गाड़ियों को चेक करने में काफी समय लगता था, वहीं अब एक मिनट में गाड़ियां चेक की जा रही हैं.

Last Updated : Apr 25, 2023, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.