देहरादून: उत्तराखंड में लॉकडाउन के दौरान अब तक रिकॉर्ड स्तर पर लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि साढ़े पांच करोड़ से अधिक जुर्माना वसूला जा चुका है. ऐसे में इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना से बेपरवाह लोग लॉकडाउन उल्लंघन के मामले लगातार कर रहे हैं.
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लागू लॉकडाउन के उल्लंघन के चलते बुधवार एक जुलाई को प्रदेश भर में चार मुकदमे दर्ज किए गए. जबकि 508 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. ऐसे में प्रदेश भर में लॉकडाउन नियम तोड़ने में अभी तक 4167 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. जबकि रिकॉर्ड स्तर पर 50 हजार 824 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, चार मंजिला होटल पर गिरा विशालकाय बोल्डर
सरकारी गाइडलाइन तोड़ने के तहत राज्य में डिजास्टर और महामारी एक्ट के अलावा पुलिस अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज करने का सिलसिला जारी है. वहीं लॉकडाउन के समय में राज्य में 13 घंटों की कर्फ्यू में छूट होने के बावजूद अनावश्यक रूप से बेवजह सड़कों पर वाहनों को दौड़ाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत भारी संख्या में 95 हजार 78 वाहनों का चालान किया जा चुका है. जबकि 9773 छोटे-बड़े वाहनों को सीज करने की कार्रवाई के तहत अभी तक 05.60 करोड़ रुपए संयोजन शुल्क के रूप में वसूला जा चुका है.