ETV Bharat / state

स्मार्ट ग्राउंड में होगी 26 जनवरी की परेड, स्मार्ट सिटी के तहत संवर रहा मैदान - Parade ground being beautified

गणतंत्र दिवस की परेड के लिए देहरादून के परेड ग्राउंड का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इस बार 26 जनवरी को दूनवासी परेड ग्राउंड का बिल्कुल ही बदला हुए रूप देखेंगे.

Dehradun Parade Ground
Dehradun Parade Ground
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 7:01 PM IST

देहरादून: आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन इस बार दून परेड ग्राउंड में ही होने जा रहा है. ऐसे में डबल शिफ्ट के तहत परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिलाधिकारी देहरादून और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आगामी 15 जनवरी तक 26 जनवरी की परेड के लिए परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के कार्य को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है.

स्मार्ट ग्राउंड में होगी 26 जनवरी की परेड.

गौर हो, स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से देहरादून के परेड ग्राउंड को दिल्ली के राजपथ की तरह विकसित किया जा रहा है. इस बार 26 जनवरी को दूनवासी परेड ग्राउंड का बिल्कुल ही बदला हुए रूप देखेंगे. गणतंत्र दिवस की परेड में सभी प्लाटून परेड ग्राउंड के पास मौजूद पवेलियन ग्राउंड से चलते हुए परेड ग्राउंड तक पहुंचेगी. वहीं, यहां से हुए परेड सुभाष रोड, तिब्बती मार्केट से होते हुए पवेलियन ग्राउंड में जाकर समाप्त होगी. इस तरह इस बार गणतंत्र दिवस पर परेड चलते हुए पूरे परेड ग्राउंड का चक्कर लगाएगी.

देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड हर हाल में परेड ग्राउंड में ही आयोजित की जाएगी, फिलहाल परेड के लिए ट्रैक और मंच तैयार करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, मॉनसून की शुरुआत के साथ ही परेड ग्राउंड में ग्रीन एरिया डेवलपमेंट का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें, वर्तमान में मेरठ की कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 26 जनवरी से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से परेड ग्राउंड में भव्य वीआईपी मंच को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके साथ ही परेड के चलने के लिए ट्रैक निर्माण का कार्य भी इन दिनों परेड ग्राउंड में तेजी से किया जा रहा है.

पढ़ें- सीबीआई के बाद ईडी ने शुरू की कोयला तस्करी मामले में पूछताछ

बता दें, आने वाले समय में किसी भी राजनीतिक या फिर सामाजिक कार्यक्रम के दौरान परेड़ ग्राउंड में 20 से 25 हजार लोग एकत्रित हो सकेंगे, जिसके लिए लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है. साथ ही परेड ग्राउंड को एक ग्रीन एरिया के तौर पर विकसित किया जा रहा है. यह सभी कार्य स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से ₹23.63 करोड़ की लागत से कराए जा रहे है.

देहरादून: आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन इस बार दून परेड ग्राउंड में ही होने जा रहा है. ऐसे में डबल शिफ्ट के तहत परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. जिलाधिकारी देहरादून और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक आगामी 15 जनवरी तक 26 जनवरी की परेड के लिए परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के कार्य को अंतिम रूप देने का प्रयास किया जा रहा है.

स्मार्ट ग्राउंड में होगी 26 जनवरी की परेड.

गौर हो, स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से देहरादून के परेड ग्राउंड को दिल्ली के राजपथ की तरह विकसित किया जा रहा है. इस बार 26 जनवरी को दूनवासी परेड ग्राउंड का बिल्कुल ही बदला हुए रूप देखेंगे. गणतंत्र दिवस की परेड में सभी प्लाटून परेड ग्राउंड के पास मौजूद पवेलियन ग्राउंड से चलते हुए परेड ग्राउंड तक पहुंचेगी. वहीं, यहां से हुए परेड सुभाष रोड, तिब्बती मार्केट से होते हुए पवेलियन ग्राउंड में जाकर समाप्त होगी. इस तरह इस बार गणतंत्र दिवस पर परेड चलते हुए पूरे परेड ग्राउंड का चक्कर लगाएगी.

देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड हर हाल में परेड ग्राउंड में ही आयोजित की जाएगी, फिलहाल परेड के लिए ट्रैक और मंच तैयार करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, मॉनसून की शुरुआत के साथ ही परेड ग्राउंड में ग्रीन एरिया डेवलपमेंट का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा.

बता दें, वर्तमान में मेरठ की कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत 26 जनवरी से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से परेड ग्राउंड में भव्य वीआईपी मंच को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके साथ ही परेड के चलने के लिए ट्रैक निर्माण का कार्य भी इन दिनों परेड ग्राउंड में तेजी से किया जा रहा है.

पढ़ें- सीबीआई के बाद ईडी ने शुरू की कोयला तस्करी मामले में पूछताछ

बता दें, आने वाले समय में किसी भी राजनीतिक या फिर सामाजिक कार्यक्रम के दौरान परेड़ ग्राउंड में 20 से 25 हजार लोग एकत्रित हो सकेंगे, जिसके लिए लोगों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है. साथ ही परेड ग्राउंड को एक ग्रीन एरिया के तौर पर विकसित किया जा रहा है. यह सभी कार्य स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से ₹23.63 करोड़ की लागत से कराए जा रहे है.

Last Updated : Jan 11, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.