देहरादूनः एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह आज सम्पन्न हुआ. इस बार यह आयोजन ऑनलाइन आयोजित किया गया. इसमें मेडिकल, नर्सिंग और पैरामेडिकल के 922 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. ई- कॉन्वोकेशन में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की. जबकि कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने वर्चुअल स्पीच कार्यक्रम में दी.
दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया. जिसमें एमडी/एमएस के 82, एमबीबीएस के 176, एमएससी नर्सिंग के 63, बीएससी नर्सिंग के 319, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के 97, एनपीसीसी के पांच व पैरामेडिकल के 180 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसके अलावा चार हस्तियों को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की गई.
पढ़ेंः फॉरेस्ट गार्ड भर्ती धांधली को लेकर 13 अक्टूबर को सचिवालय कूच करेगी NSUI
2019-20 में मेडिकल, नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्स में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को चांसलर मेडल दिए गए. वहीं डॉ. प्रियंका चौरसिया, डॉ. स्मृति,डॉ. प्रेरणा सिंह व डॉ. दीपिका लोहानी को बेस्ट पेपर अवार्ड से नवाजा गया. विश्वविद्यालय से चार मेडिकल कॉलेज, 22 नर्सिंग कॉलेज व 13 पैरामेडिकल कॉलेज संबद्ध हैं. जिनमें 60 एमडी/एमएस, 1965 एमबीबीएस, 3121 नर्सिंग व पैरामेडिकल के 843 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं.
इस वर्ष से विवि में रिसर्च सेल की स्थापना के साथ ही पीएचडी प्रोग्राम भी शुरू किया गया है. फिलवक्त 38 छात्र पीएचडी कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान समाज के लिए चिकित्सकों की भूमिका का जिक्र करते हुए छात्रों को मानवीय पहलू देखते हुए समाज सेवा में जुटने का भी संदेश दिया गया.