देहरादून: जहरीली शराब से मौत के मामले में पुलिस की तरफ से धरपकड़ जारी है. इस प्रकरण में महेश उर्फ मच्छर नाम के एक और शराब तस्कर को पुलिस ने मंगलवार देर रात रुड़की के भगवानपुर से गिरफ्तार किया. शराब कांड मामले में अब तक गौरव, अजय सोनकर उर्फ घोंचू और मच्छर सहित 3 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि, अभी कई ऐसे और नाम हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
शहर कोतवाली क्षेत्र के तहत आने वाले पथरिया पीर इलाके में शराबकांड में महेश उर्फ मच्छर नाम के तस्कर की काफी चर्चा सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में उसकी गिरफ्तारी की है.
जानकारी के मुताबिक मच्छर नाम के तस्कर के खिलाफ पहले से 5 मुकदमें पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं. जहरीली शराबकांड में मच्छर का नाम घटना वाले दिन से ही सामने आने के बाद पुलिस को इसकी तलाश थी. मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी मच्छर को रुड़की भगवानपुर इलाके से गिरफ्तार किया.
शराबकांड में अभी कई और शराब तस्कर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. जिनकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है. देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के मुताबिक योगेंद्र नेगी उर्फ राजा का भी नाम आ रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इसके अलावा जांच विवेचना के आधार पर जिन लोगों के नाम सामने आएंगे. उनकी गिरफ्तारी कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- बाघ और गुलदार के अंग बरामद होने पर हाईकोर्ट सख्त, तीन हफ्ते में जवाब पेश करने के आदेश
एसएसपी देहरादून जोशी के मुताबिक विवेचना के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की मिलीभगत शराब माफियाओं से सामने आएगी उनके खिलाफ थी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शराब कांड में आरोपियों को किसी भी हालत में गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे.