देहरादूनः नेहरू कॉलोनी क्षेत्र स्थित एक बैंक का एटीएम मशीन तोड़कर चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 10 एटीएम कार्ड बरामद हुआ है. जबकि, एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि, नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के धर्मपुर स्थित कुमांर्चल बैंक के मैनेजर संजय कुमार ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि बीते 20 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने कुमांर्चल बैंक के एटीएम में घुसकर मशीन में तोड़फोड़ कर रुपये चुराने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढे़ंः बहन के लिए कब्र खोद रहे भाई की मौत, एक साथ उठे दोनों के जनाजे
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो युवक एटीएम से छेड़छाड़ करते नजर आए. इतना ही नहीं आरोपियों ने एटीएम से 10 हजार रुपये भी चुराए. वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को नेहरू कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी का नाम शिवम राठौड़ है और कानपुर का रहने वाला है.