देहरादूनः उत्तराखंड राज्य के गठन को आज 20 साल पूरे हो चुके हैं. कई सालों के संघर्ष के बाद 9 नवंबर साल 2000 को उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था. राज्य के लिए 42 आंदोलनकारियों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया था. आज राज्य 21वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रदेशभर में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. हालांकि, इस बार कोरोना संकट का असर स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में भी देखने को मिल रहा है. वहीं, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मौके पर विभिन्न समारोहों में शिरकत करेंगे.
राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित होंगे ये कार्यक्रम
- देहरादून के पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस परेड होगी. राज्यपाल बेबीरानी मौर्य कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी और पुलिस परेड की सलामी लेंगी.
- पुलिस लाइन में आयोजित यह कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा. इसके लिए पुलिस ने लाइन के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया है. परेड के बाद 15 अगस्त को पदक की घोषणा वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पदक भी दिए जाएंगे.
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 9.30 बजे शहीद स्मारक जाएंगे, जहां राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
- पुलिस लाइन में राज्य स्थापना दिवस परेड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस मौके पर वह विकास पुस्तिका का विमोचन करेंगे. कार्यक्रम में पुलिस बल की ओर से साहसिक करतब दिखाए जाएंगे.
- पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण(भराड़ीसैंण) के लिए रवाना होंगे.
- गैरसैंण में आईटीबीपी व पुलिस बल परेड का आयोजन करेंगे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत परेड की सलामी लेंगे.
- इस मौके पर भराड़ीसैंण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जबकि, मुख्यमंत्री कुछ घोषणाएं करेंगे. मुख्यमंत्री गैरसैंण में मिनी सचिवालय की आधारशिला भी रखेंगे.
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दोपहर 1.20 पर भराड़ीसैंण स्थित मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे.
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शाम 4.30 पर गैरसैंण विधानसभा भवन परिसर में ई-पंचायत सेवा केंद्र का उद्घाटन करेंगे. साथ ही ई-पंचायत सेवा केंद्र के लाभार्थियों से ई-संवाद करेंगे.
- मुख्यमंत्री गैरसैंण में बंदर बाड़े बनाने, कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने, जिला प्राधिकरण के संबंध में अहम घोषणाएं कर सकते हैं.
- वहीं, सीएम त्रिवेंद्र स्मार्ट राशन कार्ड और परिवहन सेवाओं की आनलाइन कनेक्टिविटी को लेकर घोषणा कर सकते हैं.
- वहीं, 10 नवंबर को मुख्यमंत्री गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में स्थानीय भ्रमण के तहत वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की दूधातोली स्थित समाधि में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. उसके बाद गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में विभिन्न विभागों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, कहा- शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार है प्राथमिकता
राज्य स्थापना दिवस पर जिलेवार आयोजित कार्यक्रम में ये रहेंगे मुख्य अतिथि
- चमोली (गैरसैंण)- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
- हरिद्वार- सतपाल महाराज
- नैनीताल- मदन कौशिक.
- अल्मोड़ा- डॉ. हरक सिंह रावत.
- देहरादून- यशपाल आर्य.
- पौड़ी- सुबोध उनियाल.
- चंपावत- अरविंद पांडे.
- बागेश्वर- रेखा आर्य.
- टिहरी- धन सिंह रावत.
- उत्तरकाशी- सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह.
- रुद्रप्रयाग- तीरथ सिंह रावत.
- पिथौरागढ़- अजय टम्टा.
- उधम सिंह नगर- अजय भट्ट.
वहीं, समारोहों में सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा. कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा. कोरोना के मद्देनजर कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी और अतिथियों की संख्या को सीमित रखा गया है.