देहरादून: 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. आम आदमी पार्टी के सीएम फेस कर्नल अजय कोठियाल की मौजूदगी में यह कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया गया. इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि इस सॉन्ग में सभी चीजें हाईलाइट करने की कोशिश की गई है.
कर्नल कोठियाल ने कहा उत्तर प्रदेश से अलग होकर आंदोलन के जरिए उत्तराखंड अलग हुआ था, तब से यहां की जनता की जो उम्मीदें थी वह आज भी पूरी नहीं हो पाई हैं. उन्होंने कहा इस ऑफिशियल सॉन्ग में इन्हीं मुद्दों को उठाया गया है.
कर्नल कोठियाल ने कहा पार्टी के कैंपेन सॉन्ग को लोकल ग्रुप पांडवाज ने कंपोज किया और गाया है. इन युवाओं ने अपनी सोच के हिसाब से ही सॉन्ग में फोटो लगाई है. उन्होंने कहा उत्तराखंड के युवा आज आम आदमी पार्टी की बड़ी फोर्स हैं. उत्तराखंड का नव निर्माण करना उन युवाओं की ही देन है.
पढ़ें- श्रीनगर में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए वोट मांगेंगे हरक सिंह रावत
पार्टी के ऑफिशियल सॉन्ग में एक जगह पर विधानसभा अध्यक्ष की फोटो को भी फ़्लैश किया गया है. आम आदमी पार्टी के थीम सॉन्ग में विधानसभा अध्यक्ष की फोटो दर्शाने पर कर्नल कोठियाल ने साफ किया है कि यह आम आदमी पार्टी की आवाज है. जब लोकतंत्र में आम आदमी आवाज उठाता है तो उस आवाज को जरूर सुनना चाहिए.
कर्नल कोठियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ समय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने घोटाले कर नियुक्तियां की थीं. उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर अपने रिश्तेदारों और चहेतों को फायदा पहुंचाया है, उस चीज को इसमें दिखाया गया है.