ETV Bharat / state

ऋषिकेश: IDPL कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी, घर से 15 लाख के गहने नकदी पार - ऋषिकेश

ऋषिकेश में आईडीपीएल कॉलोनी (IDPL Colony) के क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने लाखों की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है. पीड़ित परिवार की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.

IDPL Colony
ऋषिकेश
author img

By

Published : May 10, 2022, 11:05 AM IST

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश की आईडीपीएल चौकी (IDPL chowki) क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के सामने वाली कालोनी में दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने एक क्वार्टर से लाखों रुपए की नकदी के साथ सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार आईडीपीएल कॉलोनी (IDPL Colony) के क्वार्टर में रहने वाले एमटी खान के घर सोमवार की सुबह करीब 10 से 12 के बीच में पिछले गेट का ताला तोड़कर चोरी की गई है. अज्ञात चोरों ने घर में रखी लाखों रुपए की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है. पड़ोसियों की सूचना पर पूरा परिवार अपने क्वार्टर में पहुंचा. तत्काल सूचना देकर पुलिस को भी मौके पर बुलाया.
पढ़ें- देहरादून में चोरी किए गए लाखों के मोबाइल और लैपटॉप के साथ पकड़ा गया किशोर

पीड़ितों के मुताबिक जेवरात की कीमत लगभग 10 लाख और करीब 5 लाख की नकदी चोरी हुई है. पुलिस ने चोरी के खुलासे के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. एसओजी देहात की टीम भी चोरी के खुलासे में लग गई है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी (inspector Ravi Saini) ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास के प्रतिष्ठानों और चौकी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाली जा रही हैं.

ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश की आईडीपीएल चौकी (IDPL chowki) क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के सामने वाली कालोनी में दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि चोरों ने एक क्वार्टर से लाखों रुपए की नकदी के साथ सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार आईडीपीएल कॉलोनी (IDPL Colony) के क्वार्टर में रहने वाले एमटी खान के घर सोमवार की सुबह करीब 10 से 12 के बीच में पिछले गेट का ताला तोड़कर चोरी की गई है. अज्ञात चोरों ने घर में रखी लाखों रुपए की नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है. पड़ोसियों की सूचना पर पूरा परिवार अपने क्वार्टर में पहुंचा. तत्काल सूचना देकर पुलिस को भी मौके पर बुलाया.
पढ़ें- देहरादून में चोरी किए गए लाखों के मोबाइल और लैपटॉप के साथ पकड़ा गया किशोर

पीड़ितों के मुताबिक जेवरात की कीमत लगभग 10 लाख और करीब 5 लाख की नकदी चोरी हुई है. पुलिस ने चोरी के खुलासे के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. एसओजी देहात की टीम भी चोरी के खुलासे में लग गई है. कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी (inspector Ravi Saini) ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. आरोपियों की धरपकड़ के लिए आसपास के प्रतिष्ठानों और चौकी क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाली जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.