ऋषिकेश: बैराज कॉलोनी में चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. अज्ञात चोरों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान और कंप्यूटर सेंटर को 15 दिनों के भीतर दो बार खंगाला है. इनवर्टर, सीपीयू और कॉपी-किताबों पर चोरों ने हाथ साफ किया है. इससे पहले भी चोरों ने इसी दुकान और सेंटर को अपना निशाना बनाया था.
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बैराज कॉलोनी निवासी राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने अपने सरकारी गल्ले में हुई चोरी को लेकर तहरीर दी थी. जिसमें राजेंद्र ने बताया कि तीन दिन से उसकी गल्ले की दुकान और कंप्यूटर सेंटर बंद था. आज जब वह दुकान पहुंचे, तो दो इनवर्टर, दो सीपीयू और कॉपी किताबें गायब मिली. दुकान और सेंटर में बिजली की वायर भी चोर ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और अज्ञात चोरों की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है.
रविंद्र तिवारी ने कहा 24 नवंबर को भी उनकी दुकान और कंप्यूटर सेंटर में चोरी हुई थी, जिसमें अज्ञात चोर 2500 रुपए, दो लैपटॉप, पानी का मोटर और महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर ले गए थे. अब दूसरी बार चोरों ने फिर से चोरी की है. पिछली बार हुई चोरी मामले में भी पुलिस अभी तक आरोपियों की धरपकड़ नहीं कर पाई है. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने कहा शिकायत के आधार पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. अज्ञातों की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. उन्होंने दावा किया कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.