डोइवाला: शहर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. प्रेम नगर में रहने वाले अनिल जायसवाल के बंद घर में चोर लाखों की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर गए. इस घर के दो लोग डेंगू की बीमारी के चलते हॉस्पिटल में भर्ती थे. सुबह जब परिवार के सदस्य घर पहुंचे तो उनके होश उड़ गये.
जानकारी के अनुसार यह चोरी हफ्ते की 6वीं चोरी है. जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल पैदा हो या है. वहीं, क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जनता में पुलिस के प्रति गुस्सा दिख रहा है. जिसके चलते क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने डोइवाला कोतवाली पहुंच कोतवाल राकेश गुसाईं से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने की बात कही. पूर्व प्रधान सागर मनवाल ने कहा कि डोइवाला विधानसभा खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का गृह क्षेत्र है. बावजूद इसके यहां लोग चोरी की घटनाओं से परेशान हैं.
पढे़ं- भगत दा ने भाजपा से दिया इस्तीफा, अजय भट्ट ने मिलकर दी बधाई
वहीं कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि पुलिस चोरों को तलाश में जुटी हुई है. बाहरी लोगों का भी सत्यापन कराया जा रहा है. वहीं उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह घर को खाली ना छोड़े. अगर जरूरी काम से घर छोड़कर जाते हैं तो इसकी सूचना पुलिस को जरूर दें.