ETV Bharat / state

अब शीत निंद्रा में गए चिड़ियाघर के ये जीव, 3 महीने तक रहेंगे निष्क्रिय

दून चिड़ियाघर के रेप्टाइल अब आगामी 3 महीने तक के लिए शीत निंद्रा में चले गए हैं. इस दौरान वे पूरी तरह से निष्क्रिय रहेंगे. आपको बता दें कि देहरादून चिड़ियाघर में सांप की 10 प्रजातियां हैं. इन सांपों के लिए स्नेक हाउस में 12 बाड़े बनाए गए हैं.

Doon Zoo
शीत निंद्रा में गए चिड़ियाघर के रेप्टाइल.
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:35 AM IST

देहरादून: वन्यजीवों को देखने की इच्छा रखने वालों के लिए ये खबर कुछ मायूसी भरी है. दरअसल दून चिड़ियाघर के रेप्टाइल अब आगामी 3 महीने तक के लिए शीत निंद्रा में चले गए हैं. इस दौरान वे पूरी तरह से निष्क्रिय रहेंगे. देहरादून चिड़ियाघर का सर्पनटाइन हाउस यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहता है.

शीत निंद्रा में गए चिड़ियाघर के रेप्टाइल.

पर्यटक यहां पर अलग-अलग प्रजाति के सांपों को देखना पसंद करते हैं. सांपों के लिए बनाए गए बाड़ों में विभिन्न प्रकार के सांपों को अलग-अलग गतिविधि करते हुए भी देखा जाता है. लेकिन अगले 3 महीने तक यह सांप शीत निंद्रा में ही रहेंगे. यानी यहां आने वाले पर्यटकों को इन सांपों की एक्टिविटीज नहीं देखने को मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें-नयार वैली मेगा एडवेंचर फेस्टिवल का CM त्रिवेंद्र करेंगे उद्घाटन

इसके पीछे की वजह सांपों की वो विशेष शारीरिक बनावट है जिसके कारण रेंगने वाले जीव ज्यादा सर्दी या ज्यादा गर्मी में निष्क्रिय हो जाते हैं और सर्दियां आने के बाद अब यह सांप 3 महीने तक नींद में ही रहेंगे. ऐसा रेप्टाइल अपनी ऊर्जा को बचाए रखने के लिए करते हैं.

आपको बता दें कि देहरादून चिड़ियाघर में सांप की 10 प्रजातियां हैं. इन सांपों के लिए स्नेक हाउस में 12 बाड़े बनाए गए हैं. इन प्रजातियों में जहरीले सांपों से लेकर बिना जहरीले सांप भी मौजूद हैं. इनमें किंग कोबरा, कोबरा, रॉक पाइथन, रसैल वाइपर, रैट स्नेक, ट्री स्नेक, बर्मीज पायथन जैसी मुख्यत प्रजातियां हैं.

देहरादून: वन्यजीवों को देखने की इच्छा रखने वालों के लिए ये खबर कुछ मायूसी भरी है. दरअसल दून चिड़ियाघर के रेप्टाइल अब आगामी 3 महीने तक के लिए शीत निंद्रा में चले गए हैं. इस दौरान वे पूरी तरह से निष्क्रिय रहेंगे. देहरादून चिड़ियाघर का सर्पनटाइन हाउस यहां आने वाले पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहता है.

शीत निंद्रा में गए चिड़ियाघर के रेप्टाइल.

पर्यटक यहां पर अलग-अलग प्रजाति के सांपों को देखना पसंद करते हैं. सांपों के लिए बनाए गए बाड़ों में विभिन्न प्रकार के सांपों को अलग-अलग गतिविधि करते हुए भी देखा जाता है. लेकिन अगले 3 महीने तक यह सांप शीत निंद्रा में ही रहेंगे. यानी यहां आने वाले पर्यटकों को इन सांपों की एक्टिविटीज नहीं देखने को मिल पाएगी.

यह भी पढ़ें-नयार वैली मेगा एडवेंचर फेस्टिवल का CM त्रिवेंद्र करेंगे उद्घाटन

इसके पीछे की वजह सांपों की वो विशेष शारीरिक बनावट है जिसके कारण रेंगने वाले जीव ज्यादा सर्दी या ज्यादा गर्मी में निष्क्रिय हो जाते हैं और सर्दियां आने के बाद अब यह सांप 3 महीने तक नींद में ही रहेंगे. ऐसा रेप्टाइल अपनी ऊर्जा को बचाए रखने के लिए करते हैं.

आपको बता दें कि देहरादून चिड़ियाघर में सांप की 10 प्रजातियां हैं. इन सांपों के लिए स्नेक हाउस में 12 बाड़े बनाए गए हैं. इन प्रजातियों में जहरीले सांपों से लेकर बिना जहरीले सांप भी मौजूद हैं. इनमें किंग कोबरा, कोबरा, रॉक पाइथन, रसैल वाइपर, रैट स्नेक, ट्री स्नेक, बर्मीज पायथन जैसी मुख्यत प्रजातियां हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.