ETV Bharat / state

राज्यकर्मियों के गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया हुई तेज, स्वास्थ्य बीमा का मिलेगा लाभ - Dehradun News

गोल्डन कार्ड बनाने के लिए निजी कंपनी को हायर किया गया है. साथ में स्वास्थ्य सचिव की तरफ से जिले के जिलाधिकारियों को भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर निजी कंपनियों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Uttarakhand Secretariat.
उत्तराखंड सचिवालय.
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 7:11 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों को भी जल्द ही अटल आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने की शुरूआत होने के बाद अब राज्य के करीब 300000 कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिल सकेगा.

अटल आयुष्मान योजना के तहत राज्य कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा का लाभ मिलना जल्द शुरू हो जाएगा. इसके लिए सरकार की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि योजना के तहत कर्मचारी पहले ही कैशलेस सुविधा की मांग करते रहे हैं. जिस पर सरकार ने सहमति भी जता दी थी, ऐसे में अब कर्मचारियों को इसका फायदा देने के लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाने पर काम तेज कर दिया गया है. इस कड़ी में अब तक प्रदेश के करीब 500 राज्य कर्मियों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है. उधर, इस योजना का लाभ कैशलेस के रूप में जनवरी 2021 से राज्य कर्मियों और पेंशनर्स को मिलने लगेगा.

पढ़ें-चुनावी बयार: हरीश रावत ने अपनाया केजरीवाल का मॉडल, फ्री बिजली देने का किया वादा

फिलहाल, इसके लिए राज्य कर्मियों का डाटा आईएफएमएस में जुटाने के भी निर्देश दिए गए हैं. राज्य कर्मियों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए निजी कंपनी को हायर किया गया है. साथ में स्वास्थ्य सचिव की तरफ से जिले के जिलाधिकारियों को भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर निजी कंपनियों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं. खास बात यह है कि योजना 2021 जनवरी से लागू होनी है तो ऐसे में बहस 40 दिन के भीतर ही इतनी बड़ी संख्या में गोल्डन कार्ड बनाने की चुनौती भी कंपनी के सामने होगी.

हालांकि, इसके बाद भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन सरकार की तरफ से योजना का लाभ दिए जाने के लिए जनवरी 2021 का समय तय किया गया है. ऐसे में कर्मचारियों की भी कोशिश होगी कि इससे पहले उनके गोल्डन कार्ड बनकर तैयार हो जाएं.

देहरादून: उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों को भी जल्द ही अटल आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. इसके लिए कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने की शुरूआत होने के बाद अब राज्य के करीब 300000 कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ मिल सकेगा.

अटल आयुष्मान योजना के तहत राज्य कर्मचारियों को कैशलेस सुविधा का लाभ मिलना जल्द शुरू हो जाएगा. इसके लिए सरकार की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. बता दें कि योजना के तहत कर्मचारी पहले ही कैशलेस सुविधा की मांग करते रहे हैं. जिस पर सरकार ने सहमति भी जता दी थी, ऐसे में अब कर्मचारियों को इसका फायदा देने के लिए गोल्डन कार्ड बनाए जाने पर काम तेज कर दिया गया है. इस कड़ी में अब तक प्रदेश के करीब 500 राज्य कर्मियों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है. उधर, इस योजना का लाभ कैशलेस के रूप में जनवरी 2021 से राज्य कर्मियों और पेंशनर्स को मिलने लगेगा.

पढ़ें-चुनावी बयार: हरीश रावत ने अपनाया केजरीवाल का मॉडल, फ्री बिजली देने का किया वादा

फिलहाल, इसके लिए राज्य कर्मियों का डाटा आईएफएमएस में जुटाने के भी निर्देश दिए गए हैं. राज्य कर्मियों के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए निजी कंपनी को हायर किया गया है. साथ में स्वास्थ्य सचिव की तरफ से जिले के जिलाधिकारियों को भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने को लेकर निजी कंपनियों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं. खास बात यह है कि योजना 2021 जनवरी से लागू होनी है तो ऐसे में बहस 40 दिन के भीतर ही इतनी बड़ी संख्या में गोल्डन कार्ड बनाने की चुनौती भी कंपनी के सामने होगी.

हालांकि, इसके बाद भी गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया जारी रहेगी लेकिन सरकार की तरफ से योजना का लाभ दिए जाने के लिए जनवरी 2021 का समय तय किया गया है. ऐसे में कर्मचारियों की भी कोशिश होगी कि इससे पहले उनके गोल्डन कार्ड बनकर तैयार हो जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.