मसूरीः टैक्सी कार ओनर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा लगाए गए आरोपों का अध्यक्ष और सचिव ने खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उन पर लगाये गए सभी आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि जो उन पर आरोप लगा रहे हैं वे एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं.
प्रेसवार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने पिछले 22 सालों से अध्यक्ष पद की कुर्सी को संभाल रखा है.वह अपने सदस्यों के सहयोग से एसोसिएशन के विकास के लिए सदैव कार्य करते रहते हैं.
वहीं.उन्होंनें कहा कि स्कूटी संचालन को लेकर सरकार द्वारा परमिट दिए जा रहे हैं.ऐसे में वह उनको रोकने का काम नहीं कर सकते, परंतु जो स्कूटी प्राइवेट में चल रही है.उनको लेकर उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर रोकने की मांग की गई है.
एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि जो लोग उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं.वे एसोसिएशन के सदस्य नहीं है.उनके द्वारा एसोसिएशन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है.