ETV Bharat / state

मेयर ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, अपराधों पर कसेगी नकेल

नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने देहरादून रोड़ स्थित कोतवाली में निगम की ओर से लगवाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

rishikesh news
rishikesh news
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 10:07 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने देहरादून रोड स्थित कोतवाली में निगम की ओर से लगवाए सीसीटीवी का औचक निरीक्षण किया. सीसीटीवी कैमरों के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम पर उन्होंने तैनात पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारियां भी जुटाई.

ज्ञात हो कि शहर में सभी प्रमुख चौराहों, तिराहों और मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने में निगम की ओर से लगवाए गए इन कैमरों से सहयोग मिलेगा. इसके साथ ही पुलिस की इस तीसरी आंख का बड़ा महत्व है और कई बड़े अपराधों के हल में इन कैमरों की मदद मिलती है.

मेयर ने सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण.

रविवार को हुई हल्की बूंदाबांदी और कड़क सर्दी के बावजूद शहर की प्रथम नागरिक महापौर अनिता ममगाईं कोतवाली पहुंची. जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की कार्यप्रणाली से बेहद प्रभावित नजर आईं.

महापौर ने सभी कैमरों को दुरुस्त रखे जाने की बात कही. महापौर ममगाईं ने कैमरे लगाए जाने के स्थान, कैमरे की गुणवत्ता, बैकअप एवं फोकस पर विशेष ध्यान दिए जाने का सुझाव भी मौके पर मोजूद रहे एसएस आई ओमकांत भूषण को दिया.

ये भी पढ़ेंः देवभूमि में महिलाओं से बढ़ती दरिंदगी, 19 सालों में 3952 दुष्कर्म की घटना

महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस के आग्रह पर नगर निगम द्वारा सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग मुख्य चौराहों, तिराहों, गलियों, आस्थापथ आदि ऐसे स्थानों पर लगवाए गए हैं. जहां से संदिग्धों के चेहरों एवं वाहनों के नंबर आसानी से पढ़े जा सके.

ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने देहरादून रोड स्थित कोतवाली में निगम की ओर से लगवाए सीसीटीवी का औचक निरीक्षण किया. सीसीटीवी कैमरों के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम पर उन्होंने तैनात पुलिसकर्मियों से आवश्यक जानकारियां भी जुटाई.

ज्ञात हो कि शहर में सभी प्रमुख चौराहों, तिराहों और मुख्य मार्गों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने में निगम की ओर से लगवाए गए इन कैमरों से सहयोग मिलेगा. इसके साथ ही पुलिस की इस तीसरी आंख का बड़ा महत्व है और कई बड़े अपराधों के हल में इन कैमरों की मदद मिलती है.

मेयर ने सीसीटीवी के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण.

रविवार को हुई हल्की बूंदाबांदी और कड़क सर्दी के बावजूद शहर की प्रथम नागरिक महापौर अनिता ममगाईं कोतवाली पहुंची. जहां उन्होंने सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया. कोतवाली प्रभारी रितेश शाह की कार्यप्रणाली से बेहद प्रभावित नजर आईं.

महापौर ने सभी कैमरों को दुरुस्त रखे जाने की बात कही. महापौर ममगाईं ने कैमरे लगाए जाने के स्थान, कैमरे की गुणवत्ता, बैकअप एवं फोकस पर विशेष ध्यान दिए जाने का सुझाव भी मौके पर मोजूद रहे एसएस आई ओमकांत भूषण को दिया.

ये भी पढ़ेंः देवभूमि में महिलाओं से बढ़ती दरिंदगी, 19 सालों में 3952 दुष्कर्म की घटना

महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली पुलिस के आग्रह पर नगर निगम द्वारा सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे अलग-अलग मुख्य चौराहों, तिराहों, गलियों, आस्थापथ आदि ऐसे स्थानों पर लगवाए गए हैं. जहां से संदिग्धों के चेहरों एवं वाहनों के नंबर आसानी से पढ़े जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.