देहरादून: उड़ीसा के संबलपुर से अपहरण के मामले में फरार देहरादून निवासी मुख्य आरोपी को थाना रायपुर पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने रविवार को डोभाल चौक रायपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्ज़े से घटना में प्रयोग की गयी स्विफ्ट कार व मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
बता दें कि 25 जुलाई को एसपी सिटी सम्बलपुर, उड़ीसा द्वारा फोन पर डीआईजी अरुण मोहन जोशी को जानकारी दी की. सम्बलपुर जिले में 10 जुलाई को नामी कन्सट्रक्शन व्यापारी का 04 व्यक्तियों द्वारा अपहरण किया गया था. घटना में फरार मुख्य आरोपी राजीव दुआ, जिसके द्वारा अपहरण की घटना का पूरा प्लान तैयार किया गया था, मूल रूप से जनपद देहरादून का ही रहने वाला है और वर्तमान में देहरादून में कहीं छुपा हुआ है. साथ ही सम्बलपुर जिले से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 55 सीआरपीसी का नोटिस फैक्स के जरिए भेजा गया.
पढ़े- सरकार ने चारधाम यात्रा की दी अनुमति, गंगोत्री धाम के पुरोहितों ने किया विरोध
फैक्स मिलते ही डीआईजी द्वारा तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. सर्विलांस के माध्यम से टीम को जानकारी मिली की राजीव दुआ रायपुर क्षेत्र में कहीं छुपा हुआ है, जिस पर एसओजी और थाना रायपुर पुलिस के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा राजीव दुआ की तलाश के लिए अभियान चलाया गया और मुखबिर की सूचना पर राजीव दुआ को आज डोभाल चौक, रायपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया की आरोपी की पल्टन बाजार में कपड़े की दुकान थी, लेकिन कारोबार ठीक से न चल पाने के कारण साल 2018 में अपने मामा रमेश आहुजा के पास सम्बलपुर, उड़ीसा चला गया, तथा वहां अपना कपड़ों का कारोबार शुरू किया, लेकिन वहां भी कारोबार न चल पाने के कारण राजीव दुआ पर काफी कर्जा हो गया था.
पढ़े- कारगिल विजय दिवस: आखिर कब मिलेगा शहीद की शहादत को सम्मान, 21 साल बाद भी वादे अधूरे
वहीं, कर्ज हो जाने के कारण सम्बलपुर में तीन साथियों के साथ मिलकर राजीव ने कन्सट्रक्शन व्यापारी नरेश अग्रवाल का अपहरण किया था. अपहरण करने के बाद आरोपी कारोबारी के परिजनों को फिरौती के लिए फोन करने ही वाले थे, लेकिन पुलिस द्वारा नरेश अग्रवाल की तलाश के लिए जगह-जगह छापेमारी व चेकिंग शुरू कर दिया. जिससे आरोपी उसी दिन लगभग 07 से 08 घंटे के बाद नरेश अग्रवाल को उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गया. उसके बाद 18 जुलाई को अपनी कार से राजीव दुआ उड़ीसा से देहरादून आ गया था, जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है.