मसूरीः देहरादून-मसूरी मार्ग पर बड़े मोड़ के पास थार जीप अनियंत्रित होकर एक सड़क से दूसरी सड़क पर जा पलटी. जिसमें थार सवार दो युवक घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जीप में सवार युवक शराब के नशे में थे और जीप गिरने के बाद घटना स्थल से फरार हो गए.
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. देर शाम तक पुलिस जीप में सवार लोगों को तलाशने में लगी रही. मसूरी पुलिस की मानें तो जीप के नंबर से स्वामी का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही जीप में सवार लोगों के बारे में पता लगा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः त्यूनी में खाई में कार गिरने से पांच लोगों की मौत, एक घायल
पुलिस ने बताया कि जीप मसूरी-देहरादून मार्ग पर बडे़ मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई और सड़क के नीचे मोबाइल शौचालय के ऊपर जा गिरी. जिसमें सवार दो युवक घायल हो गए. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.