ETV Bharat / state

आखिर इस दीपावली पर क्यों मायूस हैं राजस्थान से आए टेराकोटा कारीगर?

दीपावली के पर्व पर बाजार सजने लगे हैं. बाजारों में चाइनीज आइटम के साथ मिट्टी से बनी चीजें भी खूब रौनक बिखेर रही हैं. वहीं, राजस्थान से आए टेराकोटा कारीगर भी मिट्टी से बने सामान बेचकर इस बार की दीवाली यादगार बनाना चाहते हैं.

इस बार टेराकोटा कारीगरों की दीपावली.
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 7:32 AM IST

देहरादून: रोशनी के पर्व दीपावली की रौनक बाजारों में दिखने लगी है. घरों की सजावट के लिए तरह-तरह की चीजें बाजार में उपलब्ध हैं. जहां हर साल दीपावली के मौके पर कारीगर चाइनीज प्रोडक्टस की मार झेलते थे, वहीं इस बार उन पर मंदी का बोझ भी बढ़ गया है.

इस बार टेराकोटा कारीगरों की दीपावली.

राजधानी देहरादून के बाजारों में एक तरफ जहां चाइनीज प्रोडक्ट्स की भरमार है. वहीं, हरिद्वार रोड पर सड़क किनारे राजस्थान के कुछ कारीगर टेराकोटा की खूबसूरत मूर्तियां, फूलदान जैसे अन्य सजावटी सामान तैयार करने में जुटे हैं. लाल मिट्टी को आग में पकाकर तैयार की जाने वाली हस्तकला को टेराकोटा कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: आधुनिकता के रंग में रंगी दिवाली, चाइनीज लाइटों और पटाखों के शोर ने दीयों रौनक हुई फीकी

राजस्थान से व्यापार के लिए देहरादून आए कारीगरों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार लोग घरों से खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं. उन्हें मालूम नहीं है कि इसके पीछे की वजह मंहगाई है या फिर मंदी. वह तो बस उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में शायद लोग उनके द्वारा तैयार की गई इन हस्तकलाओं को खरीदने जरूर पहुंचेंगे, जिससे की उनका परिवार भी दीपावली मना सके.

टेराकोटा कारीगर संदीप कुमार ने बताया कि उनके पास 100 रुपये से लेकर 5000 रुपए तक के टेराकोटा के सामान उपलब्ध हैं. टेराकोटा से बनी सामान अन्य मिट्टी से बनाए जाने वाले हस्तकलाओं के मुकाबले ज्यादा लंबे समय तक चलते हैं.

देहरादून: रोशनी के पर्व दीपावली की रौनक बाजारों में दिखने लगी है. घरों की सजावट के लिए तरह-तरह की चीजें बाजार में उपलब्ध हैं. जहां हर साल दीपावली के मौके पर कारीगर चाइनीज प्रोडक्टस की मार झेलते थे, वहीं इस बार उन पर मंदी का बोझ भी बढ़ गया है.

इस बार टेराकोटा कारीगरों की दीपावली.

राजधानी देहरादून के बाजारों में एक तरफ जहां चाइनीज प्रोडक्ट्स की भरमार है. वहीं, हरिद्वार रोड पर सड़क किनारे राजस्थान के कुछ कारीगर टेराकोटा की खूबसूरत मूर्तियां, फूलदान जैसे अन्य सजावटी सामान तैयार करने में जुटे हैं. लाल मिट्टी को आग में पकाकर तैयार की जाने वाली हस्तकला को टेराकोटा कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: आधुनिकता के रंग में रंगी दिवाली, चाइनीज लाइटों और पटाखों के शोर ने दीयों रौनक हुई फीकी

राजस्थान से व्यापार के लिए देहरादून आए कारीगरों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार लोग घरों से खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं. उन्हें मालूम नहीं है कि इसके पीछे की वजह मंहगाई है या फिर मंदी. वह तो बस उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में शायद लोग उनके द्वारा तैयार की गई इन हस्तकलाओं को खरीदने जरूर पहुंचेंगे, जिससे की उनका परिवार भी दीपावली मना सके.

टेराकोटा कारीगर संदीप कुमार ने बताया कि उनके पास 100 रुपये से लेकर 5000 रुपए तक के टेराकोटा के सामान उपलब्ध हैं. टेराकोटा से बनी सामान अन्य मिट्टी से बनाए जाने वाले हस्तकलाओं के मुकाबले ज्यादा लंबे समय तक चलते हैं.

Intro:visuals send from FTP

FTP Folder- uk_deh_01_decorative_items_pkg_7201636

देहरादून- हर साल रोशनी के पर्व दीपावली के मौके पर घरों की सजावट के लिए लोग कई तरह के सजावटी सामान खरीदते हैं । इन दिनों दीपावली की नज़दीकियों को देखते हुए राजधानी देहरादून के बाजारों में एक तरफ जहां चाइनीस प्रोडक्ट्स की भरमार है । वहीं दुसरी तरफ राजस्थान के रहने वाले कुछ कारीगर दून में दीपावली के पर्व को देखते हुए टेराकोटा मिट्टी के कई खूबसूरत सजावटी सामान तैयार करने में जुटे हुए हैं ।

बता दे कि राजधानी देहरादून के हरिद्वार रोड में सड़क किनारे कुछ राजस्थान के कारीगर टेराकोटा की खूबसूरत मूर्तिया, फूलदान, जैसे अन्य सजावटी सामान तैयार करने में जुटे हुए हैं । टेराकोटा लाल मिट्टी को आग पकाकर तैयार की जाने वाली हस्तकला को कहा जाता है।




Body:ईटीवी भारत ने टेराकोटा से तरह-तरह के सजावटी सामान तैयार कर रहे हैं कारीगरों से खास बात की । जिसमें राजस्थान से व्यापार के लिए देहरादून आए इन कारीगरों ने हमें बताया कि इस बार दीपावली गरीब होने के बावजूद उनके द्वारा तैयार किए गए सामानों के बीच में काफी कम हो रही है हालांकि उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में शायद लोग उनके द्वारा तैयार की गई इन हस्तकला ओं को खरीदने जरूर पहुंचेंगे।

टेराकोटा कारीगर संदीप कुमार ने बताया कि उनके पास 100 से शुरू होकर 5000 रुपए तक के टेराकोटा के सामान उपलब्ध हैं ।
इन सामानों की खास बात यह है कि यह अन्य मिट्टी से बनाए जाने वाले हस्तकला ओं के मुकाबले ज्यादा लंबे समय तक चलते हैं।





Conclusion:फिलहाल कुल मिलाकर देखा जाए तो दीपावली का पर्व अब 5 दिन ही दूर रह गया है लेकिन अन्य सालों की तुलना में इस साल बाजार में रौनक कुछ कम नजर आ रही है अब देखना यह होगा कि अगले कुछ दिनों में बाजार खरीददारों से कितने गुलजार हो पाते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.