ETV Bharat / state

देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा के लिए फिर होंगे टेंडर, जल्द सेवा होगी शुरू - Dehradun to Pithoragarh heli services

देहरादून-पंतनगर -पिथौरागढ़ के बीच हेरिटेज एविएशन के नियमित सेवा न दिए जाने की वजह से, केंद्र सरकार ने हेरिटेज एविएशन के टेंडर को निरस्त कर दिया है. अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी.

Dehradun to Pithoragarh heli services
देहरादून-पंतनगर -पिथौरागढ़ हवाई सेवा.
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 12:33 PM IST

देहरादून: उड़ान योजना के तहत साल 2018 में देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू की गई थी. उस दौरान देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई थी, जिसमें हेरिटेज एविएशन का चयन किया गया था. हालांकि, इस कंपनी ने 10 सीटर विमान से सेवा शुरू की, जिसकी अच्छी खासी प्रतिक्रिया भी मिल रही है, लेकिन हेरिटेज एविएशन नियमित रूप से सेवा नहीं दे पा रहा. जिसके चलते केंद्र सरकार ने हेरिटेज एविएशन के टेंडर को निरस्त कर दिया और अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया कराने जा रही है.

बता दें कि बीते दिनों पिथौरागढ़ से विधायक चंद्रा पंत ने उत्तराखंड सरकार से अनुरोध किया था कि देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवाओं को दुरुस्त किया जाए. उत्तराखंड सरकार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सामने इस बात को रखा की हेरिटेज एविएशन देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवा देने में असमर्थ है. जिसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हेरिटेज एविएशन के टेंडर को निरस्त करते हुए नए सिरे से टेंडर कराए जाने की बात कही है.

यह भी पढे़ं-धर्मनगरी में अधर्म, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर

वहीं उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव उषा ने राज्य के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस रूट के लिए नए सिरे से टेंडर करने की जानकारी दी है. साथ ही बताया कि उड़ान योजना के तहत देहरादून से पिथौरागढ़ रूट के लिए नए सिरे से केंद्र सरकार टेंडर प्रक्रिया करने जा रही है. टेंडर प्रक्रिया के तहत नए ऑपरेटर तय किए जाएंगे जो नियमित रूप से इस रूट पर हवाई सेवा देंगे.

देहरादून: उड़ान योजना के तहत साल 2018 में देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू की गई थी. उस दौरान देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हवाई सेवा शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया की गई थी, जिसमें हेरिटेज एविएशन का चयन किया गया था. हालांकि, इस कंपनी ने 10 सीटर विमान से सेवा शुरू की, जिसकी अच्छी खासी प्रतिक्रिया भी मिल रही है, लेकिन हेरिटेज एविएशन नियमित रूप से सेवा नहीं दे पा रहा. जिसके चलते केंद्र सरकार ने हेरिटेज एविएशन के टेंडर को निरस्त कर दिया और अब नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया कराने जा रही है.

बता दें कि बीते दिनों पिथौरागढ़ से विधायक चंद्रा पंत ने उत्तराखंड सरकार से अनुरोध किया था कि देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवाओं को दुरुस्त किया जाए. उत्तराखंड सरकार ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सामने इस बात को रखा की हेरिटेज एविएशन देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच हेली सेवा देने में असमर्थ है. जिसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हेरिटेज एविएशन के टेंडर को निरस्त करते हुए नए सिरे से टेंडर कराए जाने की बात कही है.

यह भी पढे़ं-धर्मनगरी में अधर्म, मां-बेटे ने फर्जी तरीके से बेच डाले ट्रस्ट के दो मंदिर

वहीं उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान ने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव उषा ने राज्य के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस रूट के लिए नए सिरे से टेंडर करने की जानकारी दी है. साथ ही बताया कि उड़ान योजना के तहत देहरादून से पिथौरागढ़ रूट के लिए नए सिरे से केंद्र सरकार टेंडर प्रक्रिया करने जा रही है. टेंडर प्रक्रिया के तहत नए ऑपरेटर तय किए जाएंगे जो नियमित रूप से इस रूट पर हवाई सेवा देंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.