देहरादून: पूरा प्रदेश इन दिनों शीतलहर की चपेट में है. कई इलाकों का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी जनपदों में हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. फिलहाल देहरादून समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से अगले 38 घंटों तक प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान प्रदेशभर में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मौसम शुष्क रहने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है.
प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है.