मसूरीः मशहूर टीवी सीरियल निर्माता, बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर इन दिनों पहाड़ी की रानी मसूरी में है. एकता कपूर शहर के विभन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर रही हैं.
बालाजी टेलीफिल्म्स की क्रिएटिव हेड एवं संयुक्त प्रबंध निदेशक एकता कपूर पहाड़ों की रानी मसूरी में हैं. एकता कपूर ने अपने मसूरी दौरे के दौरान शहर के माल रोड, लाल टिब्बा एवं सिस्टर बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने अपने शहर भ्रमण के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है. मशहूर टीवी सीरियल निर्माता एकता शहर के होटल सवॉय में रुकी हुई हैं. बताया जा रहा है कि वह वेब सीरीज के सिलसिले में मसूरी आई हुईं हैं और कुछ दिनों तक मसूरी में ही रहेंगी.
मसूरी के सवॉय होटल की गैलरी में लगी तस्वीरों के साथ एकता कपूर ने पोस्ट किया है. जिसमें रिएक्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 'हे भगवान' और एक्टर रोनित रॉय ने 'हीहीहीहीहीही' लिखा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड SDRF के जवान ने रचा इतिहास, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा
बता दें कि पहाड़ों की रानी मसूरी का सौंदर्य पर्यटकों के साथ ही अब फिल्म एवं टीवी सीरियल जगत के लोगों को खूब लुभा रहा है. फिल्म जगत से जुड़े लोगों की आवाजाही और शहर में फिल्म, टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग लगातार बढ़ती ही जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल रहा है.
एकता कपूर का करियर
एकता कपूर कई सोप ओपेरा, टेलीविजन सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. उनके सोप ओपेरा जिनमें हम पांच, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, काव्यंजलि, कभी सौतन कभी सहेली, कहीं तो होगा, किस देश में है मेरा दिल, कसम से, कुसुम, कुटुंब, बंदिनी, कितनी मोहब्बत है, तेरे लिए, प्यार की ये एक कहानी, परिचय-नई जिंदगी के सपनों का, गुमराह, पवित्र रिश्ता, बड़े अच्छे लगते हैं.