देहरादून: रक्षामंत्री राजनाथ ने भारत की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए डिफेंस सेक्टर के लिए आत्मनिर्भर भारत सप्ताह की शुरूआत की थी. इसी के तहत ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून की ओर से असॉल्ट राइफल एके-47 के लिए 7.62×51 एमएम की डे-लाइट टेलिस्कोप लॉन्च की गई है. जिसे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून के 6 इंजीनियर की टीम ने तीन महीनों में तैयार किया है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के महाप्रबंधक पीके दीक्षित के मुताबिक अभी तक भारत में असॉल्ट राइफल्स के अलग-अलग उपकरण बेल्जियम, रूस और अमेरिका से खरीदे जाते थे. लेकिन अब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहरादून की ओर से भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले असॉल्ट राइफल के लिए देश में ही 7.62×51 एमएम की डे-लाइट टेलीस्कोप तैयार की गई है. जो विदेशों से आने वाले डे-लाइट टेलीस्कोप के मुकाबले कई मायनों में बेहतर है.
ये भी पढ़ें: 14 अगस्त : छलनी हुआ भारत मां का सीना, जानें 'आज' का इतिहास
डे-लाइट टेलीस्कोप की खासियत
- डे-लाइट टेलीस्कोप वजन में काफी हल्का है. इसका वजन महज 550 ग्राम है.
- डे-लाइट टेलीस्कोप की लंबाई महज 220 मिलीमीटर है और 4 गुणा जूम के साथ काफी दूर के टारगेट को आसानी से भेदा जा सकता है.
- दिन के उजाले में 600 मीटर तक किसी भी टारगेट पर अचूक निशाना लगाने में सक्षम.
- भारत में निर्मित इस डे-लाइट टेलीस्कोप की कीमत 40 हजार रुपए निर्धारित की गई है. जबकि विदेशों से अभी तक इसे 50 से 60 हजार रुपए में खरीदा जाता था.