ऋषिकेश: टिहरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट आज मुनि की रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत धारा वाला पहुंची. उन्होंने जनसंवाद के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनीं. वहीं क्षेत्र में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लोगों से सुझाव भी लिए. साथ ही क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के जल्द निस्तारण की बात कही.
बता दें कि टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट ने मुनि की रेती स्थित ढालवाला क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे नशे के कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की मांग की. वहीं, अतिक्रमण और जाम की समस्या को भी प्रमुखता से एसएससी के सामने रखा गया. क्षेत्र में छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा की जाने वाली भिक्षावृत्ति का मुद्दा भी लोगों ने उठाया. यही नहीं पुलिस के द्वारा काटे जाने वाले चालान को भुगतने के लिए भी स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करने की मांग लोगों ने दोहराई. वहीं कुंभ मेले को देखते हुए खराश्रोता पार्किंग से शराब का ठेका शिफ्ट करने की भी लोगों के द्वारा मांग की गई.
ये भी पढ़ेंः नियुक्ति की मांग को लेकर BPEd/MPEd प्रशिक्षित बेरोजगारों का सचिवालय कूच
इसके साथ ही कई अन्य समस्याएं भी एसएसपी के सामने लोगों ने रखीं. मौके पर एसएसपी ने समस्याओं के समाधान के लिए भरोसा दिया. साथ ही बताया कि जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उन पर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी.