ETV Bharat / state

BJP ने लेटर जारी कर खुद उड़ाया अपना मखौल, टिहरी सांसद बोलीं- मैंने पुरा सुना कार्यक्रम - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम

उत्तराखंड भाजपा ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी से संपर्क नहीं होने की बात कही गई है. जिसको लेकर आलोचक भाजपा का मजाक बना रहे हैं. वहीं, सांसद माला राज्य लक्ष्मी ने कहा पार्टी ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया. साथ ही उन्होंने कहा जब से मन की बात कार्यक्रम शुरू हुआ है, तब से वह हर बार इस कार्यक्रम को सुनती आईं हैं.

Etv Bharat
भाजपा के लेटर पर टिहरी सांसद की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:35 PM IST

देहरादून: भाजपा ने मन की बात कार्यक्रम (Mann Ki Baat Program ) को लेकर एक पत्र जारी किया. जिसमें टिहरी सांसद से संपर्क न होने की बात कही. वहीं, इस पत्र में लगाए गए आरोपों को टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी (Tehri MP Mala Rajya Laxmi) ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा पार्टी ने उन्हें किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं किया था.

उत्तराखंड भाजपा (Uttarakhand BJP) ने पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लेकर एक सूची जारी की. जिसमें टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी के कॉलम के आगे संपर्क ना होने की बात लिख कर पार्टी ने खुद ही अपना मखौल बना दिया है. सोशल मीडिया पर आम लोगों को भाजपा के इस लेटर ने मीम बनाने के लिए मसाला दे दिया है. वहीं दूसरी तरफ आलोचकों ने भी इसे मुद्दा बनाकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. आलोचकों का कहना है कि भाजपा अपने सांसद से ही संपर्क नहीं कर पा रही है तो, जनता क्या हाल होगा सोच लीजिए.

भाजपा के लेटर पर टिहरी सांसद की प्रतिक्रिया
ये भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak: चार गैंगस्टर सहित 5 पांच आरोपियों की जमानत टली, STF जाएगी हाईकोर्ट

वहीं, इस पूरे मामले पर टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी ने हैरान जताई है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा ये बातें बिल्कुल बेबुनियाद है. उन्होंने कहा जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम शुरू हुआ है, तब से वह हर बार इस कार्यक्रम को सुनती हैं. इतना ही नहीं जब-जब पार्टी से उन्हें कोई दिशा निर्देश दिए जाते हैं, उसका वो पालन करती हैं. पार्टी के पास उनका व्यक्तिगत नंबर, उनके जनसंपर्क अधिकारी राजपाल नेगी के अलावा उनके 2 सचिवों का भी नंबर है. जिन पर हमेशा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है.

वहीं, 30 अक्टूबर को प्रसारित हुए मन की बात कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा उन्हें पार्टी द्वारा किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई. उल्टा मीडिया में इस तरह की सूचना जारी कर दी गई कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. यह बेहद अफसोसजनक है. उन्होंने 30 अक्टूबर को पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम का पूरा एपिसोड सुना, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया ऐसी जानकारी मीडिया को क्यों दी गई, इस पर वह जानकारी जुटाएगी.

देहरादून: भाजपा ने मन की बात कार्यक्रम (Mann Ki Baat Program ) को लेकर एक पत्र जारी किया. जिसमें टिहरी सांसद से संपर्क न होने की बात कही. वहीं, इस पत्र में लगाए गए आरोपों को टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी (Tehri MP Mala Rajya Laxmi) ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा पार्टी ने उन्हें किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं किया था.

उत्तराखंड भाजपा (Uttarakhand BJP) ने पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लेकर एक सूची जारी की. जिसमें टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी के कॉलम के आगे संपर्क ना होने की बात लिख कर पार्टी ने खुद ही अपना मखौल बना दिया है. सोशल मीडिया पर आम लोगों को भाजपा के इस लेटर ने मीम बनाने के लिए मसाला दे दिया है. वहीं दूसरी तरफ आलोचकों ने भी इसे मुद्दा बनाकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. आलोचकों का कहना है कि भाजपा अपने सांसद से ही संपर्क नहीं कर पा रही है तो, जनता क्या हाल होगा सोच लीजिए.

भाजपा के लेटर पर टिहरी सांसद की प्रतिक्रिया
ये भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak: चार गैंगस्टर सहित 5 पांच आरोपियों की जमानत टली, STF जाएगी हाईकोर्ट

वहीं, इस पूरे मामले पर टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी ने हैरान जताई है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा ये बातें बिल्कुल बेबुनियाद है. उन्होंने कहा जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम शुरू हुआ है, तब से वह हर बार इस कार्यक्रम को सुनती हैं. इतना ही नहीं जब-जब पार्टी से उन्हें कोई दिशा निर्देश दिए जाते हैं, उसका वो पालन करती हैं. पार्टी के पास उनका व्यक्तिगत नंबर, उनके जनसंपर्क अधिकारी राजपाल नेगी के अलावा उनके 2 सचिवों का भी नंबर है. जिन पर हमेशा सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है.

वहीं, 30 अक्टूबर को प्रसारित हुए मन की बात कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा उन्हें पार्टी द्वारा किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई. उल्टा मीडिया में इस तरह की सूचना जारी कर दी गई कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. यह बेहद अफसोसजनक है. उन्होंने 30 अक्टूबर को पीएम मोदी की मन की बात कार्यक्रम का पूरा एपिसोड सुना, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया ऐसी जानकारी मीडिया को क्यों दी गई, इस पर वह जानकारी जुटाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.