देहरादून: शिक्षा विभाग की ओर से बीते दिनों स्कूलों के लिए इस साल का वार्षिक अवकाश कैलेंडर जारी किया गया है. लेकिन इस वार्षिक कैलेंडर में दी गई कुछ छुट्टियों को लेकर प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने ऐतराज जताया है.
दरअसल, प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संघ संगठनों में वार्षिक कैलेंडर में दी गई गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, गांधी जयंती और हरेला पर्व की छुट्टी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इन छुट्टियों को लेकर प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठनों का तर्क यह है कि एक तरफ विभाग की ओर से इन सभी दिवसों को वार्षिक अवकाश कैलेंडर में शामिल किया गया है.
लेकिन वहीं दूसरी तरफ इन सभी खास दिनों के मौके पर शिक्षकों को विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के चलते स्कूलों में उपस्थित रहना पड़ता है. वहीं उनके ऊपर सामान्य दिनों से भी ज्यादा कार्यभार रहता है. ऐसे में अवकाश होने के बावजूद भी शिक्षकों को अवकाश का लाभ नहीं मिल पाता है.
पढ़ें: प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का पूर्वाभ्यास, सभी केंद्रों में आंशिक सफल रहा ड्राई रन
प्रदेश के विभिन्न शिक्षक संगठन जल्द ही राज्य सरकार, शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक के समक्ष यह मांग रखने की योजना बना रहे हैं कि सरकार इन सभी अवकाशों को वार्षिक शैक्षिक पंचांग से हटवा दें. अगर यह संभव नहीं हो पाता तो विभाग शिक्षकों के लिए इन सभी अवकाशों के दिन काम करने पर किसी अन्य दिन छुट्टी की व्यवस्था करें.