डोईवाला: जौलीग्रांट टैक्सी यूनियन ने एक बार फिर से ओला और उबर के विरोध में धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया है. टैक्सी यूनियन का कहना है कि ओला और उबर कंपनी सर्विस देने के नाम पर लोगों को भ्रमित करने का काम करती है. ओला के आने से उनका रोजगार चौपट हो गया है और आने वाले दिनों में उन्हें परिवार चलाना भी मुश्किल हो जाएगा.
टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि पिछले साल भी ओला ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं देने की कोशिश की थी, लेकिन यूनियन के विरोध के चलते ओला ने एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं नहीं दी थी. लेकिन एक बार फिर ओला ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सेवा देना शुरू कर दिया है.
पढ़ें- दून में जल्द बनेगा जाट अतिथि भवन, सीएम त्रिवेंद्र ने किया शिलान्यास
जौलीग्रांट टैक्सी यूनियन कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र भारती का कहना है कि ओला सस्ती सेवा के नाम पर भ्रमित करने का काम करती है और सवारियों से गलत चार्ज लेती है. यूनियन से जुड़े लोगों का कहना है कि ओला को किसी भी कीमत पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आने नहीं देंगे.