ऋषिकेश: उत्तराखंड सरकार की नई गाइडलाइन के बाद अब टैक्सी-मैक्सी और ट्रैक्टर यूनियनों ने भी अपने बढ़े किराए को वापस ले लिया है. इसके साथ ही वाहनों में क्षमता की भी पूरी छूट दे दी गई है. किराया वापस लेने के बाद अब यात्रियों को काफी राहत मिली है.
कोविड-19 को देखते हुए केंद्र सरकार और उत्तराखंड सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए वाहनों में 50% सवारियों को ढोने की अनुमति दी थी. इस कारण किराया लगभग दोगुना हो गया था. लेकिन अब उत्तराखंड सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए सभी वाहनों में क्षमता के अनुसार सवारियों को ढोने की अनुमति दे दी है. इसके बाद टैक्सी-मैक्सी और ट्रैक्टर यूनियनों ने बढ़ा हुआ किराया वापस ले लिया है.
यह भी पढे़ं-Unlock-5: मुख्य सचिव ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए कहां क्या छूट मिली
ट्रैक्टर यूनियन के सचिव संजय पांडे ने बताया कि अब सवारियों से दोगुना किराया नहीं वसूला जाएगा. अब पहले की तरह ही किराया रखा गया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा मानकों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. वाहनों में सैनिटाइजर का प्रयोग सवारियों को बिठाने से पहले करवाया जाएगा.