देहरादून: महिलाओं को भय दिखाकर पूजापाठ कराने के बहाने लाखों रुपए ठगने वाले फर्जी तांत्रिक को पुलिस ने पुराने बाईपास से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया. साथ ही आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.
आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग होटलों में छिपकर रह रहा था. साथ ही सीधी साधी महिलाओं को अपने फर्जी तंत्र के जाल में फंसाकर धीरे-धीरे लाखों रुपए हड़पने का काम किया करता था.
18 जुलाई को त्रिपुल कोठियाल निवासी एचएनबी कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि साल 2017 से अब तक एक फर्जी तांत्रिक आशु ने अनिष्ट होने का भय दिखाकर मेरी बहन संतोष देवी से पूजा पाठ कराने के बहाने करीब 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर हड़प लिए हैं.
इस मामले में पुलिस द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी में आशु के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. बाद में पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी का वास्तविक नाम मोहम्मद तबरेज खान निवासी मेरठ है और जो अपने आप को छुपाने के लिए विभिन्न होटलों में अस्थाई तौर पर रह रहा है.
यह भी पढ़ेंः जल संस्थान कर्मचारियों का धरना जारी, पेयजल आपूर्ति ठप होने से मचा हाहाकार
साथ ही कई महीने पूर्व किराए पर कुनाल गांव रायपुर में एक मकान में रहता था. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहम्मद तबरेज को पुरानी बाईपास चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया.
नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी सीधी महिलाओं को भय दिखाकर पूजा पाठ कराने के बाद में पैसे डालने का काम करता था. संतोष देवी से भी आरोपी ने धीरे-धीरे रुपए ठगने का काम किया था.
महिला द्वारा हड़पे गए रुपयों से आरोपी ने करीब पांच लाख की फॉक्सवैगन गाड़ी खरीदी. साथ ही आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग होटलों में छिपकर रह रहा था और पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है.