मसूरीः पहाड़ों की रानी मसूरी में जेपीस टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित की गई. जिसमें स्थानीय युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को दिखाया. इस टैलेंट हंट में गढ़वाली और पंजाबी नृत्य ने जमकर तालियां बटोरी. वहीं, कार्यक्रम में उत्तराखंड की संस्कृति और खानपान से भी रूबरू कराया गया.
मसूरी के जेपी रेजीडेंसी मेनर होटल की ओर से जेपीस टैलेंट हंट कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस टैलेंट हंट में सिंगिंग, डांसिंग, ग्रुप डांस और मॉडलिंग के लिए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के वाइस प्रेसिडेंट अनिल शर्मा ने कहा कि होटल प्रबंधन की ओर से हर साल टैलेंट हंट का आयोजन किया जाता है. जिसमें युवाओं को अपने टैलेंट दिखाने का मौका दिया जाता है. हंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में फर्जीवाड़ा पर कानूनी कार्रवाई तेज, अब वसूली के साथ दर्ज होंगे मुकदमे
उन्होंने कहा कि होटल की ओर से उन्हें बड़े प्लेटफार्म में अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए भी भेजा जाता है. साथ ही कहा कि देश-विदेश से होटल में आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड के विभिन्न संस्कृतियों से रूबरू कराया जाता है. उन्हें पहाड़ में होने वाले उत्पाद से बने व्यंजनों को परोसा जाता है. जिससे वो प्रदेश की संस्कृति और खानपान से रूबरू हो सके और उन्हें रोजगार के संबंधित व्यवसाय मिल सके.