देहरादून: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देश में 17 मई तक लॉकडाउन है. ऐसे मेंं केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सुबह 7:00 बजे से शाम के 4 बजे तक कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसी के तहत मंगलवार को राजधानी देहरादून में हार्डवेयर की दुकानों के साथ ही कई वर्कशॉप आदि खोले गए. वहीं, दूसरी तरफ अनुमति मिलने के बाद भी शहर में सभी मिठाई की दुकानें बंद दिखाई दी.
ये भी पढ़ें: CM का आर्थिकी पर विभागीय प्रमुखों संग मंथन, इंदु कुमार पाण्डे ने सौंपी अंतरिम रिपोर्ट
देहरादून हलवाई समिति के प्रधान आनंद स्वरूप गुप्ता के मुताबिक यदि मिठाई व्यापारी अपनी दुकानों को 1 दिन के अंतराल के बाद खोलते हैं तो इससे इस एक दिन के अंतराल में उनकी मिठाई खराब हो जाएंगी. वहीं ग्राहक भी फ़ूड पॉइज़निंग के डर से 1 दिन पुरानी मिठाइयों को लेना पसंद नहीं करेंगे. ऐसे में समस्त मिठाई व्यापारियों ने जिलाधिकारी देहरादून से मिठाई की दुकानों को सप्ताह में 7 दिन खोले जाने की अनुमति की मांग की है.
ये भी पढ़ें: बड़े पियक्कड़ निकले देहरादून वाले!, पहले दिन ही गटक गए 1.34 करोड़ की शराब
बता दें कि प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण 23 मार्च से पूर्ण लॉकडाउन जारी है. आंकड़ों के अनुसार राजधानी देहरादून में लगभग 140 रजिस्टर्ड मिठाई की दुकानें हैं. लॉकडाउन के चलते देहरादून शहर के सभी मिठाई व्यापारियों को कुल 5 से 6 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.