देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में निलंबित किए गए अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी (Suspended Officer Vidyashankar Chaturvedi ) को बहाल कर दिया गया है. मामले में शासन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. इन आदेशों के बाद अब शिक्षा विभाग के इस अधिकारी को एक लंबे निलंबन के बाद विभाग में जिम्मेदारी मिल सकेगी.
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में जिस शिक्षा विभाग के अधिकारी को निलंबित किया गया था. उसके अब बहाली के आदेश कर दिए गए हैं. बता दें विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने के बावजूद शिक्षा विभाग में नियुक्ति से जुड़े आदेश करने को लेकर विद्यासागर को निलंबित किया गया था. हरिद्वार के जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इसका संज्ञान लेने के बाद यह कार्यवाही की गई थी.
पढ़ें- फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए हुई बंद, इस साल 20 हजार से ज्यादा सैलानी पहुंचे
आदेश में लिखा है कि विद्याशंकर चतुवेर्दी, उप निदेशक, सम्बद्ध महानिदेशालय, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड को शासन के कार्यालय आदेश संख्या-68/ दिनांक- 10.1.2022 के द्वारा किये गये निलम्बन को समाप्त कर सेवा में बहाल किया गया है. आदेश में आगे लिखा है कि विद्याशंकर चतुवेर्दी, उप निदेशक / समकक्ष पद जिला शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी, अधिकारी को जिला शिक्षा माध्यमिक शिक्षा, जनपद- रुद्रप्रयाग के पद पर एतदद्वारा तैनात किया जाता है.