देहरादून: बीते 41 दिनों से धरने पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए कांग्रेसियों ने कहा है कि यदि सरकार ने उनकी मानदेय वृद्धि की मांग को अनसुना किया तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
पढ़ें- ETV BHARAT से बोले बंशीधर भगत, संगठन को बढ़ाने के लिए अनुभव का करूंगा इस्तेमाल
दरअसल, कांग्रेस पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष नेता सूर्यकांत धस्माना बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के धरनास्थल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उनकी मांगों को जायज ठहराया है. उनका कहना है कि बीते 41 दिनों से मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्यबहिष्कार पर हैं लेकिन, सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही.
सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय 500 रुपये बढ़ाया तय किया गया था, लेकिन बीजेपी के सत्ता में आते ही इसे वापस ले लिया गया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करती हैं, लेकिन जिस प्रकार का व्यवहार राज्य सरकार इनके साथ कर रही है वो दुर्भाग्यपूर्ण है.
धस्माना ने कहा कि राज्य मंत्री रेखा आर्य जिस प्रकार का व्यवहार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ कर रही हैं वो अफसोसजनक है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी शीघ्र ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने में शामिल होंगे.