देहरादून: कांग्रेस ने सरकार से दून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर श्वेत पत्र जारी की मांग की है. साथ ही आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून शहर के नैसर्गिक सौंदर्य और यहां के पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर सभी प्रमुख सड़कें, जिसमें राजपुर रोड, सुभाष रोड, इसी रोड, हरिद्वार रोड और घंटाघर के आसपास के क्षेत्र को सर्विस डक्ट बनाने के नाम पर खोद डाला. जिस कारण जगह-जगह सीवर लीकेज हो रही है. इसके अलावा मुख्य मार्गों पर पिछले तीन सालों खड्डे खुदे हुए पड़े हैं.
पढ़ें- सियासी अटकलों के बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले हरक और काऊ, पार्टी में बढ़ सकता है कद
उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य सड़क यूकेलिप्टिस रोड जो राजपुर रोड को सुभाष रोड और ईसी रोड को जोड़ती है, वो बीते ढाई साल से खुदी पड़ी है. दून स्मार्ट सिटी का काम भी कछुआ गति से चल रहा है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की वजह से ऐतिहासिक पलटन बाजार का भी यही हाल है. यहां स्मार्ट सिटी के कार्यों से पलटन बाजार के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही देहरादून के मेयर भी जिम्मेदार हैं. इतना ही नहीं इस पूरी कसरत में करोड़ों रुपए का घोटाला भी निर्माण कार्यों व खरीद फरोख्त में हुआ है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.