देहरादूनः हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्विद्यालय में अंग्रेजी विभाग की एचओडी प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल को दून विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल आगामी तीन वर्षों तक रहेगा. शनिवार को उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इस संबंध में आदेश जारी किए.
पढ़ेंः टीकाकरण महाभियान: शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका, CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई
हेमवंती नन्दन गढ़वाल विवि की अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेखा डंगवाल को दून विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त होने पर गढ़वाल विवि में खुशी की लहर है. प्रो. सुरेखा 3 सालों तक दून विवि के कुलपति पद पर रहेंगी. राज्य पाल बेबी रानी मौर्य ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं. प्रो. सुरेखा को गढ़वाल विवि में साफ सुथरी छवि का अध्यापक माना जाता है. वे छात्रों के बीच अपनी कार्यशैली को लेकर काफी लोकप्रिय रही हैं.
प्रो. सुरेखा को जहां 30 सालों के अध्यापन का एक्सपीरियंस है तो वहीं वे 28 सालों से रिसर्च में भी सक्रिय रही हैं. उनके अब तक 5 रिसर्च पेपर भी प्रकाशित हो चुके हैं जबकि, 17 रिसर्च पेपर अवॉर्डेड हो चुके हैं. प्रो सुरेखा ने 1985 में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री गढ़वाल विवि से ली है. साल 1988 में उन्होंने विवि से ही एमफिल किया और 1996 में उन्होंने अपनी पीएचडी गढ़वाल विवि में ही पूरी की. जिसके बाद से वह लंबे समय से विवि में ही अध्यापक के तौर पर कार्य कर रही हैं.
वहीं, टिहरी के देवप्रयाग ब्लॉक की अमिल्डा गांव में जन्मी प्रो. सुरेखा की इस उपलब्धि पर जहां उनके शुभचितंकों में खुशी का माहौल है. यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताने वालों में श्रीदेव सुमन विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी, डॉ. अरविंद मोहन पैन्यूली, पुस्तकालयाध्क्ष हंसराज सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, ग्राम प्रधान लिखवारगांव चंद्रशेखर पैन्यूली, डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी, केएस चौहान, डॉ. सुशील कंडियाल, सुशील तिवारी, डॉ. राकेश खरोला आदि शामिल हैं.