ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा को लेकर सुराज सेवादल ने CM धामी को भेजी राखियां, UPCL के एमडी पर लगाया गंभीर आरोप - देहरादून ताजा समाचार टुडे

सुराज सेवादल की महिला प्रकोष्ठ ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी अनिल कुमार यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने सीएम को राखी भेजते हुए एमडी अनिल कुमार यादव को हटाने की मांग की है.

Suraj Seva Dal
Suraj Seva Dal
author img

By

Published : May 16, 2022, 7:56 PM IST

देहरादून: महिला सुरक्षा की मांग को लेकर सुराज सेवादल की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कावेरी जोशी के नेतृत्व में महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखियां भेजी हैं. साथ ही उन्होंने यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के एमडी अनिल कुमार यादव को हटाने की मांग की.

दरअसल, सेवादल महिला प्रकोष्ठ ने पिटकुल और यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. महिला प्रकोष्ठ ने प्रबंध निदेशक पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी मांगों के संदर्भ में नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया है. सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि सुराज सेवा दल की मातृ शक्ति जो 9 मई को यूपीसीएल ऊर्जा भवन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी, उनका यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने अपमान किया है.
पढ़ें- 'कांग्रेस ने अपनी सरकार में उन्हें कभी मंत्री नहीं बनाया', प्रीतम सिंह ने महाराज की काबिलियत पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम के एमडी ने मातृ शक्ति और उत्तराखंड की बेटियों को अपमान करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है. साथ ही न्यायालय से दुर्भाग्यपूर्ण नोटिस जारी किए गए हैं. इसलिए आज संपूर्ण मातृ शक्ति ने मुख्यमंत्री धामी को अपनी रक्षा और प्रदेश की बहनों की रक्षा के लिए पत्र के साथ नौ राखियां भी भेजी है.

सात राखियां उन महिलाओं की तरफ से भेजी गई है, जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं. जबकि एक राखी उस मातृ शक्ति की तरफ से भेजी गई है, जिसका उत्पीड़न हुआ था. लेकिन यूपीसीएल के एमडी ने उस फाइल को दबा दिया है. जबकि एक राखी इस देवभूमि की तरफ से भेजी गई है, जिसमें मातृ शक्ति का अपमान हो रहा है. ऊर्जा निगम के एमडी लगातार भ्रष्टाचार में संलिप्त होते जा रहे हैं, ऐसे में समस्त मातृ शक्ति यूपीसीएल के एमडी को तत्काल बर्खास्त करके भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने की मांग करती हैं.

देहरादून: महिला सुरक्षा की मांग को लेकर सुराज सेवादल की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कावेरी जोशी के नेतृत्व में महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखियां भेजी हैं. साथ ही उन्होंने यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड) के एमडी अनिल कुमार यादव को हटाने की मांग की.

दरअसल, सेवादल महिला प्रकोष्ठ ने पिटकुल और यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. महिला प्रकोष्ठ ने प्रबंध निदेशक पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी मांगों के संदर्भ में नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया है. सेवादल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने बताया कि सुराज सेवा दल की मातृ शक्ति जो 9 मई को यूपीसीएल ऊर्जा भवन में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी, उनका यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने अपमान किया है.
पढ़ें- 'कांग्रेस ने अपनी सरकार में उन्हें कभी मंत्री नहीं बनाया', प्रीतम सिंह ने महाराज की काबिलियत पर उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि ऊर्जा निगम के एमडी ने मातृ शक्ति और उत्तराखंड की बेटियों को अपमान करते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है. साथ ही न्यायालय से दुर्भाग्यपूर्ण नोटिस जारी किए गए हैं. इसलिए आज संपूर्ण मातृ शक्ति ने मुख्यमंत्री धामी को अपनी रक्षा और प्रदेश की बहनों की रक्षा के लिए पत्र के साथ नौ राखियां भी भेजी है.

सात राखियां उन महिलाओं की तरफ से भेजी गई है, जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं. जबकि एक राखी उस मातृ शक्ति की तरफ से भेजी गई है, जिसका उत्पीड़न हुआ था. लेकिन यूपीसीएल के एमडी ने उस फाइल को दबा दिया है. जबकि एक राखी इस देवभूमि की तरफ से भेजी गई है, जिसमें मातृ शक्ति का अपमान हो रहा है. ऊर्जा निगम के एमडी लगातार भ्रष्टाचार में संलिप्त होते जा रहे हैं, ऐसे में समस्त मातृ शक्ति यूपीसीएल के एमडी को तत्काल बर्खास्त करके भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने की मांग करती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.