देहरादून: धर्म संसद हेट स्पीच के मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार और पुलिस को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिनों के भीतर इस मामले में जवाब-तलब करने के आदेश जारी किये हैं. बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पूरे मामले में पर पुलिस को आड़े लेते हुए कहा कि पुलिस ने मामले में लापरवाई बरती है. अभी तक मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.
वहीं, मामले में पुलिस प्रवक्ता डीआईजी सेंथिल अबुदई का कहना है कि इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया गया था. अभी कोर्ट का आदेश नहीं आया है. जैसे ही आदेश मिलेंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पढ़ें- दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, पहली लिस्ट हो सकती है फाइनल
बता दें हरिद्वार में 17 और 19 दिसंबर को धर्म संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें हेट स्पीच से संबंधित मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. धर्म संसद में भड़काने वाले भाषण के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. पुलिस ने तत्काल इनका संज्ञान नहीं लिया. इस दौरान विवाद गहराया तो पुलिस मुख्यालय से मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए गए और 2 दिन बाद प्राथमिक जांच हुई. डीआईजी गढ़वाल ने इस प्रकरण पर एसआईटी गठित कर दी.