देहरादून: राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच निरंजनपुर सब्जी मंडी को बंद रखने की अवधि बढ़ाई गई है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा है कि फिलहाल मोबाइल वैन के माध्यम से शहर में सब्जी की आपूर्ति की जा रही है.
निरंजनपुर सब्जी मंडी में लगातार सामने आये कोरोना वायरस के मामलों के बाद मंडी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया था. इसे खोलने की तिथि को अभी और आगे बढ़ाया गया है. जिसके बाद कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि देहरादून शहर में 50 मोबाइल वैन के जरिए सब्जी की आपूर्ति की जा रही है.
पढ़ें- व्यापार मंडल ने धार्मिक स्थलों को दिए 25 सैनिटाइजर मशीन, लोगों ने की सराहना
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार की ओर से कृषि केंद्र यानी सब्जी मंडी के लिए एक वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी, लेकिन स्थानीय विरोध को देखते हुए यह योजना सफल नहीं हो पाई. जिसके बाद अब मोबाइल वैन के जरिए किसान अपने उत्पादों को लोगों तक पहुंचा रहे हैं.
पढ़ें- निजी कंपनी ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, हादसे को दे रहा दावत
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि मोबाइल वैन से किसान खुद अपने माल बेच पा रहे हैं जो कि सुविधाजनक है. उन्होंने कहा इससे किसानों को बिचौलियों से भी निजात मिलेगी.