ETV Bharat / state

'कलह' दूर करने आए कांग्रेस पर्यवेक्षक पुनिया दिल्ली लौटे, देंगे रिपोर्ट, नेता प्रतिपक्ष बोले- ये बयानबाजी परिवारिक मामला है - uttarakhand congress latest news

कांग्रेस पर्यवेक्षक पीएल पुनिया आज देर शाम दिल्ली रवाना हो गये हैं. पीएल पुनिया उत्तराखंड कांग्रेस गुटबाजी और बयानबाजी मामले में परसों अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे. वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस की बयानबाजी को परिवारिक मामला बताया.

Etv Bharat
'कलह' दूर करने आए कांग्रेस पर्यवेक्षक पुनिया दिल्ली लौटे
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 8:35 PM IST

'कलह' दूर करने आए कांग्रेस पर्यवेक्षक पुनिया दिल्ली लौटे

देहरादून: तीन दिनों तक उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय आलाकमान की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक पीएल पुनिया वापस दिल्ली लौट गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान से भेजे गए पर्यवेक्षक उत्तराखंड कांग्रेस की स्थितियों पर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंपेंगे. वहीं, प्रदेश कांग्रेस में बयानबाजी और गुटबाजी को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि, कांग्रेस नेताओं के बीच जो बयानबाजी चल रही थी, वो एक परिवारिक मामला है.

पढ़ें- वक्फ बोर्ड की 'असीमित' शक्तियों पर ब्रेक संभव, उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में भी 5344 संपत्तियां, जानें जानकार की राय

यशपाल आर्य ने कहा कि केंद्र से आए पर्यवेक्षक पीएल पुनिया के साथ कांग्रेसी नेताओं की हुई बैठक के बाद सभी गिले-शिकवे दूर हो गए हैं. पर्यवेक्षक के साथ सभी नेताओं की मुलाकात के बाद अच्छा संवाद हुआ है और सबका मकसद यही है कि आने वाले लोकसभा और निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करे.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ा परिवार है, ऐसे में कुछ लोगों की शिकायतें भी होती हैं, जिसका आपस में मिलकर ही समाधान होता है. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने एक स्वर में पर्यवेक्षक के साथ चर्चा की है, अच्छी बातचीत और संवाद स्थापित हुआ है, और सबका एक ही लक्ष्य है कि आने वाले समय में होने जा रहे हैं लोकसभा और निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करे और पार्टी उत्तराखंड में मजबूती से आगे बढ़े.

पढ़ें- उत्तराखंड में चीन सीमा को जोड़ने वाले कई पुल हो चुके धराशायी, अब बनाया गया ये प्लान

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की लगातार बयानबाजी को लेकर संगठन में असहजता की स्थिति पैदा हो गई थी. हालात बिगड़ते देख दिल्ली से पर्यवेक्षक के रूप में पीएल पुनिया को देहरादून भेजा गया था. पीएल पुनिया ने भी तीन दिनों तक कांग्रेसी नेताओं के साथ मैराथन बैठकें कीं. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में राय मशवरा किया. सोमवार को पीएल पुनिया दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

'कलह' दूर करने आए कांग्रेस पर्यवेक्षक पुनिया दिल्ली लौटे

देहरादून: तीन दिनों तक उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद केंद्रीय आलाकमान की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक पीएल पुनिया वापस दिल्ली लौट गए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि कांग्रेस आलाकमान से भेजे गए पर्यवेक्षक उत्तराखंड कांग्रेस की स्थितियों पर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस आलाकमान को सौंपेंगे. वहीं, प्रदेश कांग्रेस में बयानबाजी और गुटबाजी को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि, कांग्रेस नेताओं के बीच जो बयानबाजी चल रही थी, वो एक परिवारिक मामला है.

पढ़ें- वक्फ बोर्ड की 'असीमित' शक्तियों पर ब्रेक संभव, उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में भी 5344 संपत्तियां, जानें जानकार की राय

यशपाल आर्य ने कहा कि केंद्र से आए पर्यवेक्षक पीएल पुनिया के साथ कांग्रेसी नेताओं की हुई बैठक के बाद सभी गिले-शिकवे दूर हो गए हैं. पर्यवेक्षक के साथ सभी नेताओं की मुलाकात के बाद अच्छा संवाद हुआ है और सबका मकसद यही है कि आने वाले लोकसभा और निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करे.उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बड़ा परिवार है, ऐसे में कुछ लोगों की शिकायतें भी होती हैं, जिसका आपस में मिलकर ही समाधान होता है. उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने एक स्वर में पर्यवेक्षक के साथ चर्चा की है, अच्छी बातचीत और संवाद स्थापित हुआ है, और सबका एक ही लक्ष्य है कि आने वाले समय में होने जा रहे हैं लोकसभा और निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करे और पार्टी उत्तराखंड में मजबूती से आगे बढ़े.

पढ़ें- उत्तराखंड में चीन सीमा को जोड़ने वाले कई पुल हो चुके धराशायी, अब बनाया गया ये प्लान

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की लगातार बयानबाजी को लेकर संगठन में असहजता की स्थिति पैदा हो गई थी. हालात बिगड़ते देख दिल्ली से पर्यवेक्षक के रूप में पीएल पुनिया को देहरादून भेजा गया था. पीएल पुनिया ने भी तीन दिनों तक कांग्रेसी नेताओं के साथ मैराथन बैठकें कीं. इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बंद कमरे में राय मशवरा किया. सोमवार को पीएल पुनिया दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.