देहरादून: प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के लागू किया गया है. हालांकि, राजधानी में रविवार को लॉकडाउन का असर कुछ खास दिखने को नहीं मिला. वहीं, शहर में सैनेटाइजर की प्रक्रिया भी बमुश्किल कम ही जगहों पर दिखने को मिली.
कोरोना वायरस ने एक बार फिर प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है. जिसको देखते हुए एहतियातन देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में सप्ताह के दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. लेकिन राजधानी स्थित देहरादून में आज लॉकडाउन का असर कम ही देखने को मिला.
वहीं, शहर में सैनेटाइजेशन भी पहले की तरह होता नहीं दिखाई दिया. ईटीवी भारत संवाददाता ने राजधानी स्थित घंटाघर, राजपुर रोड, बीएचईएल चौक, ईसी रोड, सर्वे चौक, आराघर चौक, धर्मपुर, रिस्पना पुल सहित तमाम इलाकों पर भ्रमण किया. लेकिन सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया कहीं दिखायी नहीं दी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस का सरकार पर गंभीर आरोप, कहा- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना फेल
बता दें कि प्रदेश सरकार ने बीते दिनों देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में अगले आदेशों तक शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है. हालांकि, इन जिलों में कुछ खास शर्तों के तहत ही आवाजाही हो सकेगी. वैसे लॉकडाउन की घोषणा सरकार ने उन्हीं जिलों में की है. जहां कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.