ETV Bharat / state

बाड़मेर की सुगड़ी देवी माणा गांव की महिलाओं को करेंगी प्रशिक्षित, पारितोषिक मिलेगा एक लाख

राजस्थान के बाड़मेर जिले की सुगड़ी देवी भारत-चाइना बॉर्डर पर स्थित उत्तराखंड के अंतिम गांव माणा की महिलाओं को कशीदाकारी सिखाएगी. जिससे वहां कि महिलाओं को रोजगार के साधन मिल सके. वहीं दो महीने का प्रशिक्षण के लिए सुगड़ी देवी को एक लाख रुपए का पैकज दिया जाएगा.

uttarakhand
सुगड़ी देवी सिखाएंगी उत्तराखंड के महिलाओं को कशीदाकारी.
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 12:49 PM IST

Updated : Dec 4, 2019, 1:24 PM IST

बाड़मेर (राजस्थान). कशीदाकारी का कार्य जो कि बाड़मेर की पहचान है, अब भारत-चाइना बॉर्डर पर स्थित उत्तराखंड के माणा गांव की महिलाओं को भी रोजगार प्रदान करेगा. इसके लिए ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की दस्तकार सुगड़ी देवी इन महिलाओं को दो महीने का प्रशिक्षण प्रदान करेंगी. वहीं इस कार्य के बदले सुगड़ी देवी को एक लाख रुपये का मानदेय मिलेगा.

सुगड़ी देवी सिखाएंगी उत्तराखंड के महिलाओं को कशीदाकारी.

ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमा देवी ने बताया की उत्तराखंड के माणा गांव के आदिवासी परिवार बुनाई का कार्य करते हैं. इस बुनाई कार्य के साथ बाड़मेर की कशीदाकारी को शामिल कर उत्पाद तैयार किये जाएंगे, जिसके माध्यम से वहां की महिला दस्तकारों को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे.

ये पढ़ेंः रोडवेज भूमि के हस्तांतरण का विरोध शुरू, रोडवेज कर्मियों ने रखा उपवास

कौन है सुगड़ी देवी...

सुगड़ी देवी एम्ब्रायडरी कार्य की दक्ष दस्तकार हैं. इनका परिवार विस्थापन के दौरान धनाऊ आकर बस गया. वर्तमान में ये बाड़मेर के इंद्रानगर में रहकर कशीदाकारी कार्य कर रही हैं. अपना सब कुछ वहां छोड़कर आने के बाद इनके पास सिर्फ हाथ का हुनर था, जिसके बल पर इन्होंने अपने परिवार को रोजगार प्रदान करने का कार्य किया.

सुगड़ी देवी अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर रुमा देवी के निर्देशन में महिला दस्तकारों को प्रशिक्षण प्रदान करने एवं फैशन शो के उत्पाद बनाने का कार्य कर रही हैं. इनके द्वारा निर्मित उत्पाद देश-विदेश के विभिन्न फैशन शो में प्रदर्शित होते हैं. हस्तशिल्प के क्षेत्र में इनके द्वारा दिए गये उल्लेखनीय योगदान के मद्देनजर जिला प्रशासन बाड़मेर द्वारा 15 अगस्त को उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है.

बाड़मेर (राजस्थान). कशीदाकारी का कार्य जो कि बाड़मेर की पहचान है, अब भारत-चाइना बॉर्डर पर स्थित उत्तराखंड के माणा गांव की महिलाओं को भी रोजगार प्रदान करेगा. इसके लिए ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की दस्तकार सुगड़ी देवी इन महिलाओं को दो महीने का प्रशिक्षण प्रदान करेंगी. वहीं इस कार्य के बदले सुगड़ी देवी को एक लाख रुपये का मानदेय मिलेगा.

सुगड़ी देवी सिखाएंगी उत्तराखंड के महिलाओं को कशीदाकारी.

ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमा देवी ने बताया की उत्तराखंड के माणा गांव के आदिवासी परिवार बुनाई का कार्य करते हैं. इस बुनाई कार्य के साथ बाड़मेर की कशीदाकारी को शामिल कर उत्पाद तैयार किये जाएंगे, जिसके माध्यम से वहां की महिला दस्तकारों को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे.

ये पढ़ेंः रोडवेज भूमि के हस्तांतरण का विरोध शुरू, रोडवेज कर्मियों ने रखा उपवास

कौन है सुगड़ी देवी...

सुगड़ी देवी एम्ब्रायडरी कार्य की दक्ष दस्तकार हैं. इनका परिवार विस्थापन के दौरान धनाऊ आकर बस गया. वर्तमान में ये बाड़मेर के इंद्रानगर में रहकर कशीदाकारी कार्य कर रही हैं. अपना सब कुछ वहां छोड़कर आने के बाद इनके पास सिर्फ हाथ का हुनर था, जिसके बल पर इन्होंने अपने परिवार को रोजगार प्रदान करने का कार्य किया.

सुगड़ी देवी अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर रुमा देवी के निर्देशन में महिला दस्तकारों को प्रशिक्षण प्रदान करने एवं फैशन शो के उत्पाद बनाने का कार्य कर रही हैं. इनके द्वारा निर्मित उत्पाद देश-विदेश के विभिन्न फैशन शो में प्रदर्शित होते हैं. हस्तशिल्प के क्षेत्र में इनके द्वारा दिए गये उल्लेखनीय योगदान के मद्देनजर जिला प्रशासन बाड़मेर द्वारा 15 अगस्त को उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा चुका है.

Intro:बाड़मेर

बाड़मेर की सुगड़ी देवी को कशीदाकारी सिखाने के लिए मिला 1 लाख का पैकेज , माणागांव की महिलाओं को देगी दो महीने का प्रशिक्षण


बाड़मेर की पहचान कशीदाकारी कार्य अब भारत – चाइना बोर्डर पर स्थित उतराखंड के माणागाँव की महिलाओं को भी रोजगार प्रदान करेगा । जिसके लिए ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की दस्तकार सुगड़ी देवी इन महिलाओं को दो महीने का प्रशिक्षण प्रदान करेगी । इस कार्य के बदले सुगड़ी देवी को एक लाख रूपये का मानदेय मिलेगा । ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमा देवी ने बताया की उतराखंड के माणागांव के आदिवासी परिवार बुनाई कार्य करते है इस बुनाई कार्य के साथ बाड़मेर की कशीदाकारी को शामिल कर उत्पाद तैयार किये जायेंगे । जिसके माध्यम से वहां की महिला दस्तकारों को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे

Body:कोन है सुगडी देवी

सुगड़ी देवी एम्ब्रायडरी कार्य की दक्ष दस्तकार है । इनका परिवार विस्थापन के दौरान धनाऊ आकर बचा । वर्तमान में ये बाड़मेर के इंद्रा नगर में रह कर कशीदाकारी कार्य कर रही है । अपना सब – कुछ वहां छोड़ कर आने के बाद इनके पास सिर्फ हाथ का हुनर था, जिसके बल पर इन्होने अपने परिवार को रोजगार प्रदान करने का कार्य किया । सुगड़ी देवी अंतर्राष्ट्रीय फैशन डिज़ाइनर रुमा देवी के निर्देशन में महिला दस्तकारों को प्रशिक्षण प्रदान करने एवं फैशन शो के उत्पाद बनाने का कार्य कर रही है । इनके द्वारा निर्मित उत्पाद देश – विदेश के विभिन्न फैशन शो में प्रदर्शित होते है । हस्तशिल्प के क्षेत्र में इनके द्वारा दिए गये

Conclusion:उल्लेखनीय योगदान के मद्देनजर जिला प्रशासन बाड़मेर द्वारा 15 अगस्त को उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जा चूका है ।

बाईट - सुगड़ी देवी ,दस्तकार
बाईट -रूमा देवी, अध्यक्ष , ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान
Last Updated : Dec 4, 2019, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.