श्रीनगर: नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी रणनीति तेज कर दी है. पार्टी ने भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है. भाजपा जिलाध्यक्ष पौड़ी, कमल किशोर रावत ने कहा पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने और अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण श्रीनगर के 7 भाजपा कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है.
निष्कासित कार्यकर्ताओं के नाम: कमल किशोर रावत ने बताया भाजपा ने महापौर पद की अधिकृत प्रत्याशी आशा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली आरती भंडारी और उनके पति, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत सिंह भंडारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसके साथ ही, पार्षद पद पर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले विजय चमोली, सुजीत अग्रवाल, दीपक उनियाल, संदीप रावत, और सूरज हिमालियाज को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल पत्र की सच्चाई: सुजीत अग्रवाल के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पार्टी छोड़ने के पत्र पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष रावत ने कहा पार्टी पदाधिकारियों के पास ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. उन्होंने इसे केवल एक अफवाह बताया. उन्होंने कहा भाजपा के खिलाफ बगावत करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.
13 जनवरी को भाजपा के बड़े नेता करेंगे प्रचार: भाजपा जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि श्रीनगर में पार्टी के प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए 13 जनवरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का कार्यक्रम तय किया गया है. ये सभी स्टार प्रचारक श्रीनगर पहुंचकर जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.
पढे़ं- श्रीनगर में मेयर पद के लिए महासंग्राम, पांच महिलाओं ने करवाया नॉमिनेशन