देहरादून: गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मंगलवार को उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई अनियमितताएं दिखीं, जिसपर मंत्री का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उन्होंने कई अधिकारियों के खिलाफ ऑन द स्पॉट कार्रवाई की.
दरअसल, हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधायक स्वामी यतीश्वरानंद को कैबिनेट में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने मंगलवार को इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. उन्होंने जोगीवाला में उत्तराखंड शुगर फेडरेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें शुगर फेडरेशन के कार्मिकों और यूनियनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उन्होंने ये कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें: दून की सड़क पर नमकीन बेच रही अंतरराष्ट्रीय पैरा शूटर दिलराज कौर से मिलेंगे खेल मंत्री
गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जब फेडरेशन के कार्यालय की पत्रावलियों की जांच की गई तो भारी अनियमितताएं देखते को मिलीं. निरीक्षण के दौरान के फेडरेशन के लेन-देन में प्रबंधक राजीव लोचन शर्मा की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसपर गन्ना मंत्री ने प्रबंधक शर्मा की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई. वहीं, मंत्री ने वर्तमान प्रबंधक को पद से हटाकर तत्काल मूल पद पर भेजने के निर्देश दिए.