हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार स्थित इकबालपुर मिल में चीनी चोरी का मामला सामने आया है. ऐसे में इस प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. लिहाजा, अब इस मामले की जांच हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को सौंपी गई है और उनकी निगरानी में ही इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
बता दें कि हरिद्वार स्थित इकबालपुर चीनी मिल में चीनी चोरी का मामला प्रकाश में आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि कुछ किसानों ने उनसे शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने इकबालपुर चीनी मिल से चीनी चोरी की आशंका जताई थी. अभी कितने मूल्य की चीनी गोदाम से चोरी हुई है, अभी स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर प्रकरण है. इस मामले की जांच के लिए उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को आदेश दे दिए हैं. जल्द ही जांच रिपोर्ट उनके पास आ जाएगी.
पढ़ें- हरिद्वार के गंगा घाटों को अब ले सकते हैं गोद, पूरी करनी होगी ये शर्त, ऐसे करें अप्लाई
वहीं, कैबिनेट मंत्री के आदेश पर विभागीय सचिव ने हरिद्वार जिलाधिकारी के एक पत्र लिखा था. जिसके बाद जांच टीम मौके पर पहुंचकर गोदाम की जांच कर रही है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इकबालपुर चीनी मिल का मामला अभी हाईकोर्ट में पेंडिंग है. ऐसे में अगर सील गोदाम में रखी चीनी चोरी हो रही है तो इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. जांच में जो भी सामने आएगा. उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.