ETV Bharat / state

हरिद्वार: इकबालपुर मिल में चीनी चोरी का मामला, कैबिनेट मंत्री ने दिये जांच के आदेश - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

हरिद्वार स्थित इकबालपुर मिल में चीनी चोरी का मामले सामने आया है. जिसके बाद गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं.

Cabinet minister Saurabh bahuguna
Cabinet minister Saurabh bahuguna
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 8:08 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार स्थित इकबालपुर मिल में चीनी चोरी का मामला सामने आया है. ऐसे में इस प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. लिहाजा, अब इस मामले की जांच हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को सौंपी गई है और उनकी निगरानी में ही इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बता दें कि हरिद्वार स्थित इकबालपुर चीनी मिल में चीनी चोरी का मामला प्रकाश में आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि कुछ किसानों ने उनसे शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने इकबालपुर चीनी मिल से चीनी चोरी की आशंका जताई थी. अभी कितने मूल्य की चीनी गोदाम से चोरी हुई है, अभी स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर प्रकरण है. इस मामले की जांच के लिए उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को आदेश दे दिए हैं. जल्द ही जांच रिपोर्ट उनके पास आ जाएगी.

कैबिनेट मंत्री ने दिये जांच के आदेश.

पढ़ें- हरिद्वार के गंगा घाटों को अब ले सकते हैं गोद, पूरी करनी होगी ये शर्त, ऐसे करें अप्लाई

वहीं, कैबिनेट मंत्री के आदेश पर विभागीय सचिव ने हरिद्वार जिलाधिकारी के एक पत्र लिखा था. जिसके बाद जांच टीम मौके पर पहुंचकर गोदाम की जांच कर रही है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इकबालपुर चीनी मिल का मामला अभी हाईकोर्ट में पेंडिंग है. ऐसे में अगर सील गोदाम में रखी चीनी चोरी हो रही है तो इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. जांच में जो भी सामने आएगा. उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार स्थित इकबालपुर मिल में चीनी चोरी का मामला सामने आया है. ऐसे में इस प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. लिहाजा, अब इस मामले की जांच हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को सौंपी गई है और उनकी निगरानी में ही इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बता दें कि हरिद्वार स्थित इकबालपुर चीनी मिल में चीनी चोरी का मामला प्रकाश में आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है. गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि कुछ किसानों ने उनसे शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने इकबालपुर चीनी मिल से चीनी चोरी की आशंका जताई थी. अभी कितने मूल्य की चीनी गोदाम से चोरी हुई है, अभी स्पष्ट नहीं है. उन्होंने कहा कि यह गंभीर प्रकरण है. इस मामले की जांच के लिए उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को आदेश दे दिए हैं. जल्द ही जांच रिपोर्ट उनके पास आ जाएगी.

कैबिनेट मंत्री ने दिये जांच के आदेश.

पढ़ें- हरिद्वार के गंगा घाटों को अब ले सकते हैं गोद, पूरी करनी होगी ये शर्त, ऐसे करें अप्लाई

वहीं, कैबिनेट मंत्री के आदेश पर विभागीय सचिव ने हरिद्वार जिलाधिकारी के एक पत्र लिखा था. जिसके बाद जांच टीम मौके पर पहुंचकर गोदाम की जांच कर रही है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इकबालपुर चीनी मिल का मामला अभी हाईकोर्ट में पेंडिंग है. ऐसे में अगर सील गोदाम में रखी चीनी चोरी हो रही है तो इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. जांच में जो भी सामने आएगा. उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.