देहरादूनः सूबे के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने दो बड़े बयान दिए हैं. पहला बयान हरीश रावत के बीते दिनों दिए बयान की प्रतिक्रिया पर है तो वहीं, दूसरा बयान कैबिनेट विस्तार से जुड़ा है. उन्होंने हरदा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अब राजनीति छोड़ वानप्रस्थ की शरण लेनी चाहिए. जबकि, कांग्रेस के जहाज में काफी छेद हो गए हैं, जिसका डूबना तय है.
हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के बागी नेताओं की वापसी के लिए माफी मांगने की जो शर्त रखी. उस पर मौजूदा कृषि मंत्री और उस दौरान कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले सुबोध उनियाल ने हरीश रावत को घेरा है. कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि माफी तो हरीश रावत को मांगनी चाहिए. क्योंकि, उन्होंने प्रदेश को बेचने का काम किया और माफिया के हाथों में राज्य की सत्ता दी.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान के सियासत पर हरदा ने गहलोत को दिया ये फॉर्मूला
उन्होंने इस मुद्दे को लेकर हरीश रावत का साथ छोड़कर कांग्रेस को बाय-बाय कहा. उस मुद्दे पर चुनाव के दौरान जनता ने भी मुहर लगाई और हरीश रावत के नेतृत्व में हुए चुनाव में उन्हें पूरी तरह से नकार दिया. एक ओर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने हरदा पर जमकर निशाना साधा तो वहीं, उन्होंने प्रदेश में कैबिनेट विस्तार को लेकर भी खुलकर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि कैबिनेट का विस्तार होना चाहिए और इस प्रदेश के लिए यदि अनुभवी लोगों की जरूरत है तो ऐसे लोगों का उपयोग कैबिनेट मंत्री के रूप में किया जाना चाहिए.